हरियाणा में हिट रहा योगी का 'बंटेंगे तो कटेंगे', इतनी सीटों पर किया था जमकर प्रचार

हरियाणा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी जीत की खुशी मना रहा है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हरियाणा की जनता को संबोधित किया। जहां उनका एक बयान खूब सुर्खियों में है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस को निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा बांटने का काम करती है.;

Image Source ANI
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 9 Oct 2024 2:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हरियाणा विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी जीत की खुशी में विकसित हरियाणा और विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए हरियाणा की जनता को संबोधित किया.

लेकिन अब वहां से योगी का एक बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस हमेशा बांटने का काम करती है. इसलिए, इस बारे में सावधान रहना होगा क्योंकि अगर आप बाटोगे तो आप काटोगे. इसलिए हमें ना तो बांटना हैं और ना ही काटना हैं. उनका ये बयान यूपी से लेकर हरियाणा तक काफी चर्चित हुआ.

भाजपा उम्मीदवारों ने जीत

हरियाणा के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों में भी भाजपा के स्टार प्रचारक योगी का जादू दोनों राज्यों में चला, क्योंकि जिन सीटों पर उन्होंने सार्वजनिक सभाओं को संबोधित किया था, उनमें से अधिकांश सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत का जश्न प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में मनाया गया.

एक-दूसरे को मिठाइयां बांटीं

इस मौके पर मंगलवार को जमकर आतिशबाजी की गई और बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयां बांटीं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में पार्टी की शानदार जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की उत्कृष्ट नीतियों और गरीब कल्याण योजनाओं का परिणाम है.

एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

योगी ने 2014 से पहले हरियाणा की कांग्रेस सरकार की याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार चरम पर था, गुंडागर्दी भी चरम पर थी और मां-बहनें सुरक्षित नहीं थीं. भाजपा सरकार ने हरियाणा में माहौल बदल दिया है. उन्होंने बीएसपी और आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा और कहा- बीएसपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं. इनसे सावधान रहें. न तो हाथी का पेट कभी भरता है और न ही कांग्रेस का हाथ कभी उसका भला कर सकता है.'

बांटने वाले महफिल सजाएंगे

हालांकि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधा था. जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस समाज को बांटने का काम करती है. पीएम ने अपने कटाक्ष में कहा कि कांग्रेस और उनके साथियों का एक ही मिशन है. समाज को बाटों और सत्ता पर कब्जा करो. इसलिए हमारी एकता को ही देश की ढाल बनाना है और याद रखना है कि अगर बटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे. 

Similar News