कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या को लेकर बवाल, कांग्रेस ने भाजपा पर उठाए सवाल, पढ़ें अब तक क्या हुआ

हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला इलाके में 22 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतक हिमानी नरवाल की मां ने चौंकाने वाले दावे किए हैं और गंभीर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रहीं हिमानी नरवाल का शव शनिवार को रोहतक बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में मिला.;

हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला इलाके में 22 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतक हिमानी नरवाल की मां ने चौंकाने वाले दावे किए हैं और गंभीर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल रहीं हिमानी नरवाल का शव शनिवार को रोहतक बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में मिला. जिसके बाद मामले की उच्चस्तरीय जांच की जा रही है. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर सवाल उठाया तो वहीं भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने भी तीखा वार किया है.

रोहतक पुलिस अब तक यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि हिमानी नरवाल की हत्या कब, कैसे और क्यों हुई. डीएसपी सांपला और एसआईटी इंचार्ज रजनीश कुमार ने इस मामले में एसआईटी का गठन कर दिया है. आइए जानते हैं, हत्याकांड सामने आने के बाद अब तक क्या हुआ?

मृतक की मां ने क्या आरोप लगाए

इंडिया टुडे से बातचीत में हिमानी नरवाल की मां सविता नरवाल ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या में कांग्रेस के कुछ लोग शामिल हो सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि हिमानी के बढ़ते राजनीतिक कद से कुछ लोगों को खतरा महसूस हो रहा था. सविता नरवाल ने कहा, "मेरी बेटी ने कांग्रेस के लिए बहुत त्याग किया था.

मृतक की मां ने आगे दावा किया कि, पार्टी के सदस्य हमारे घर आते थे, लेकिन अब मुझे शक है कि कुछ लोग उसकी हत्या में शामिल हो सकते हैं' उन्होंने आगे बताया कि आखिरी बार 27 फरवरी को उनकी बेटी से बात हुई थी. हिमानी को अगले दिन वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की रैली में शामिल होना था. लेकिन जब उन्होंने अगले दिन हिमानी को फोन किया, तो उसका मोबाइल बंद मिला.

पुलिस जांच में अब तक क्या सामने आया?

डीएसपी सांपला रजनीश कुमार ने बताया कि हिमानी नरवाल का शव उसी के सूटकेस में मिला था. जिस दिन उसकी हत्या हुई, उस दिन सुबह तक वह अपने परिवार के संपर्क में थी. फिलहाल, पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली हैं. हालांकि, परिवार ने अभी तक किसी पर संदेह नहीं जताया है. मामले की हर एंगल से जांच जारी है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस घटना पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा, "इस तरह से किसी की हत्या कर शव को सूटकेस में फेंक देना बेहद दुखद और चौंकाने वाला है. यह प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है. इस मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिले.

कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने भी हिमानी नरवाल के मारे जाने पर दुख जताया. उन्होंने बताया कि हिमानी कांग्रेस की सक्रिय कार्यकर्ता थीं और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं. उन्होंने राहुल गांधी के साथ अपनी इंस्टाग्राम फोटो साझा की थी और रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा व भूपेंद्र हुड्डा के चुनाव प्रचार में भी सक्रिय थीं.

Similar News