AK-47 के साए में जासूस ज्योति! पाकिस्तान में किससे था खास कनेक्शन, जिससे Youtuber को लाहौर में मिले थे 6 गनर? VIDEO
Jyoti Malhotra Case Update: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उसको लेकर हर दिन कोई न कोई हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे हैं. वही ज्योति को लेकर एक वीडियो सामने जिसमें देखा जा सकता है.;
Jyoti Malhotra Case Update: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उसको लेकर हर दिन कोई न कोई हैरान कर देने वाले खुलासे हो रहे हैं. वही ज्योति को लेकर एक वीडियो सामने जिसमें देखा जा सकता है कि वह पाकिस्तान के लाहौर में आनारकली बाजार में दिख रही लेकिन उस वीडियो ज्योति के साथ जो कुछ दिख रहा है सवालों की लाइन लगा रहा है तो आइए जानते हैं..
AK-47 के साए में पाकिस्तान की गलियों में
स्कॉटलैंड का एक यूट्यूबर Callum Mill, जो 'Callum Abroad" नाम से व्लॉग्स बनाता है- मार्च में पाकिस्तान की यात्रा पर था. लाहौर के अनारकली बाजार में उसका कैमरा एक अजीब नज़ारा कैद करता है. एक भारतीय महिला, जिसके चारों ओर AK-47 थामे 6 गनमैन मौजूद हैं. जिसका बाद से चर्चा तेज हो गई है कि पाकिस्तान ने ज्योति को 6 गनर क्यों दिए?
कैलेम की कैमरे में कैद बातचीत
कैलेम और ज्योति की बातचीत में वह खुद को 'India' कहकर परिचित कराती है और पाकिस्तान की मेहमाननवाज़ी की तारीफ़ करती है. लेकिन जैसे ही वह आगे बढ़ती है, कैमरा उसके चारों ओर तैनात हथियारबंद लोगों को दिखाता है. वे वर्दी में नहीं हैं, लेकिन ‘No Fear’ लिखे जैकेट पहने हैं.
सवालों के घेरे में VIP ट्रीटमेंट
एक स्कॉटिश यूट्यूबर अकेला घूम रहा है, लेकिन एक भारतीय महिला को छह बंदूकधारी क्यों घेरे हुए हैं? वो कौन लोग थे जो उसके साथ थे? क्या वो पाकिस्तानी एजेंसियों की प्लान की गई ट्रिप पर थी? जांच में खुलासे: रईसी, कनेक्शन और चीन कनेक्ट, पुलिस जांच में सामने आया है कि ज्योति ने पाकिस्तान में सिर्फ हाई-प्रोफाइल पार्टियों में शिरकत नहीं की, बल्कि वहां के सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों से भी मिली.
भारत लौटने के बाद भी उनसे संपर्क में रही
उसके पास पहली क्लास एयर टिकट, लग्ज़री होटल्स, महंगे रेस्तरां में डिनर जैसी सुविधाएं थीं, जो उसकी आमदनी से मेल नहीं खातीं. पाकिस्तान के तुरंत बाद वो चीन भी गई, जहां वह फिर लक्ज़री कारों में घूमी और ज्वेलरी शॉप्स में दिखी. अब पुलिस उसकी डिजिटल डिवाइसेज़ और वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही है-और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उसने भारत की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को तो नहीं दी?