पति ने पत्नी का OYO Room में देख लिया वो वाला Video, तो कर ली आत्महत्या-यूजर्स बोले- मेहर गोर मिलय या काली...

रोहतक के एक शख्स ने अपनी पति का होटल में उसके प्रेमी संग गाने पर अश्लील डांस का वीडियो देख सुसाइड कर लिया. मरने से पहले व्यक्ति ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने बताया कि कैसे उसकी पत्नी और लवर मिलकर उसे परेशान करते थे.;

( Image Source:  x-GK010200 )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 24 Jun 2025 7:31 PM IST

हरियाणा के रोहतक जिले के डोभ गांव के मगन (अजय) की जिंदगी अचानक एक ऐसे मोड़ पर आ गई, जहां दर्द, धोखा और बेबसी के सिवा कुछ नहीं बचा था. मगन ने आत्महत्या की और इससे पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी दिव्या और उसके प्रेमी दीपक द्वारा किए गए उत्पीड़न की दास्तां बताई.

मगन की पत्नी दिव्या का अफेयर महाराष्ट्र पुलिस में काम कर रहे दीपक के साथ था. जहां दिव्या दीपक के साथ होटल में थी और वहां उसने एक अश्लील डांस का वीडियो शूट कर अपने पति को भेजा. इस वीडियो ने मगन को अंदर तक तोड़ दिया और आखिरकार उसने खुद को फांसी लगा ली. 

पैसों की मांग और खौफनाक दबाव

मगन ने वीडियो में बताया कि ' दिव्या और दीपक न सिर्फ उससे पैसे मांगते थे, बल्कि उस पर अपने पिता की हत्या कर जमीन बेचने का दबाव भी बना रहे थे, ताकि मुंबई में प्रॉपर्टी खरीद सके. इतना ही नहीं, इन पैसों से वह दीपक का पुलिस में प्रमोशन चाहते थे. मगन ने गेहूं बेचकर 1.5 लाख और सोने का कंगन गिरवी रखकर 2 लाख रुपए दिव्या के खाते में ट्रांसफर किए, फिर भी उन पर 1.5 लाख और देने का दबाव बनाया गया.

टूटे रिश्ते और अधूरी सच्चाई

मगन को शादी के डेढ़ साल बाद पता चला कि दिव्या पहले से शादीशुदा थी और बिना तलाक लिए उससे शादी कर ली थी. वकील की सलाह के बावजूद मगन ने कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की और सब कुछ सहता रहा. शायद परिवार और बेटे के लिए.

मरने से पहले बनाई वीडियो

18 जून की सुबह मगन ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया और फिर खेत में एक पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. वीडियो में मगन ने कहा ' मैं मगन अपनी पत्नी दिव्या और उसके प्रेमी दीपक की वजह से अपनी जान दे रहा हूं... उन्होंने मुझे बहुत डिस्टर्ब कर रखा है, मुझसे पैसे मांगते हैं और मेरे पिता को मारने के लिए कह रहे हैं. मैं ये नहीं कर सकता हूं. इसलिए अपनी जान ले रहा हूं. मेरे बेटे की कस्टडी मेरे माता-पिता को दी जाए.'

Similar News