राधिका यादव मर्डर केस: म्यूजिक वीडियो में साथ दिखे एक्टर इनाम-उल-हक ने दी सफाई, कहा- इसे बेवजह हिंदू-मुस्लिम एंगल दिया जा रहा

गुरुग्राम की स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता दीपक यादव ने गोली मारकर हत्या कर दी. दीपक अपनी बेटी के टेनिस अकादमी चलाने और कथित तौर पर बाहर जाति में शादी की इच्छा से नाराज़ था. उसने स्वीकार किया कि गांववालों की तानों और 'बेटी की कमाई पर जीने' के आरोपों ने उसके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई. पुलिस इस मामले में पिता, मां और बेटी के रिश्तों से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 12 July 2025 3:41 PM IST

Gurugram Tennis Player Radhika Yadav murder case: गुरुग्राम की राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. जिस म्यूजिक वीडियो में राधिका दिखाई दी थीं, उसमें साथ नजर आने वाले अभिनेता इनाम-उल-हक ने शुक्रवार को सफाई दी है कि उनका राधिका से कोई निजी संबंध नहीं था. उन्होंने कहा कि वह केवल एक प्रोजेक्ट में उनके साथ पेशेवर रूप से जुड़े थे.

इनाम-उल-हक ने कहा, "राधिका से मेरी पहली मुलाकात दुबई में टेनिस प्रीमियर लीग के दौरान हुई थी. उसके बाद एक म्यूजिक वीडियो के लिए शूट किया गया था. वह सिर्फ एक कलाकार थीं, जिनसे शूट के बाद कभी संपर्क नहीं हुआ." उन्होंने यह भी दुख जताया कि इस पूरे मामले को गलत दिशा में मोड़ा जा रहा है और धर्म का कोण जोड़ने की कोशिश हो रही है.

10 जुलाई को हुई राधिका यादव की हत्या

गौरतलब है कि गुरुग्राम के पॉश सुशांत लोक में गुरुवार (10 जुलाई) को राधिका की उसके पिता दीपक यादव द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि राधिका को चार गोलियां मारी गईं, जिनमें तीन पीठ पर और एक कंधे पर लगी थी. हत्या के वक्त वह रसोई में मां के लिए खाना बना रही थी.

क्या कहा पिता ने कबूलनामे में?

दीपक यादव ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी की टेनिस अकादमी बंद करवाना चाहते थे, क्योंकि गांव में लोग उनका मजाक उड़ाते थे कि वे बेटी की कमाई पर जी रहे हैं. कुछ लोग राधिका के चरित्र पर भी सवाल उठाते थे, जिससे उनकी आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचती थी. इसी गुस्से में उन्होंने लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और राधिका को पीछे से गोली मार दी.

जाति से बाहर शादी की इच्छा बनी हत्या की वजह?

राधिका के पैतृक गांव वज़ीराबाद के एक पड़ोसी के मुताबिक, राधिका अपनी जाति से बाहर शादी करना चाहती थीं, लेकिन दीपक यादव इसके सख्त खिलाफ थे. पड़ोसी ने बताया कि दीपक पुराने ख्यालों के व्यक्ति थे और बेटी के फैसलों से असहज रहते थे.

मां मंजू यादव की भूमिका की हो रही जांच

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि फिलहाल मुख्य वजह गांव के तानों और बेटी की अकादमी को बंद करने की जिद को माना जा रहा है. साथ ही यह भी कहा गया कि राधिका की मां मंजू यादव की भूमिका की भी जांच की जा रही है. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या वह हत्या की योजना से वाकिफ थीं. यह पूरा मामला न सिर्फ पिता-पुत्री के बीच के रिश्ते की जटिलता को उजागर करता है, बल्कि समाज में गहराई से जमी पितृसत्ता और सामाजिक दबावों की क्रूरता को भी सामने लाता है.

Similar News