हरियाणा नगर निकाय चुनाव में चली बीजेपी की आंधी, हुड्डा के घर में भी हारी कांग्रेस; 10 बड़ी बातें
हरियाणा में अब ट्रिपल इंजन की सरकार हो गई है. विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद अब 10 नगर निगमों में हुए मेयर चुनाव में बीजेपी 9 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बाजी मारी है. वहीं, कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में भी कांग्रेस हार गई है.;
Haryana Nikay Chunav 2025: हरियाणा नगर निकाय चुनाव 2025 में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा के गढ़ में भी कांग्रेस हार गई. बीजेपी ने 10 में से 9 नगर निगम में मेयर पद पर जीत हासिल की है, जबकि मानेसर नगर निगम में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ इंद्रजीत यादव ने जीत दर्ज की है.
नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. उसे 10 से एक भी सीट पर जीत नहीं मिली. वहीं, नगर परिषद के चुनाव में भी उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. आइए, परिणाम की 10 बड़ी बातों को जानते हैं..
हरियाणा नगर निकाय चुनाव की 10 बड़ी बातें
- गुरुग्राम से BJP की राज रानी मल्होत्रा ने कांग्रेस की सीमा पाहुजा को 1,49,990 मतों के अंतर से हराया. उन्हें कुल 2,15,754 वोट मिले, जबकि सीमा को 65,474 वोट मिले.
- फरीदाबाद से बीजेपी के प्रवीण जोशी ने कांग्रेस की लता रानी को 3,16,852 वोटों से हराया. प्रवीण को 4,16,927 वोट मिले, जबकि लता को 1,00,075 वोट मिले. देश में सबसे ज्याद मार्जिन के साथ मेयर चुनाव जीतने का रिकॉर्ड भी इसी के साथ टूट गया. पहले ये रिकॉर्ड गाजियाबाद में बीजेपी उम्मीदवार सुनीता दयाल के नाम था. सुनीता ने 2,87,000 वोटों के अंतर से चुनाव जीता था.
- रोहतक से BJP के राम अवतार वाल्मीकि ने कांग्रेस के उम्मीदवार सूरजमिल किलोई को 45,198 मतों से पराजित किया. राम अवतार को 1,02,269 वोट मिले, जबकि सूरजमल को 57,071 वोट मिले. रोहतक भूपिंदर सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है. ऐसे में यहां के परिणाम कांग्रेस के लिए चौंकाने वाले रहे.
- करनाल से BJP की रेणु बाला गुप्ता ने मेयर पद पर जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार मनोज बधवा को 58,271 मतों से हराया. रेणु को 83,630 ,जबकि मनोज को 58,271 मत मिले.
- अंबाला में BJP की शैलजा सचदेवा ने कांग्रेस की अमीषा चावला को 20,487 मतों के अंतर से हराया. यह जिला अनिल विज का गढ़ माना जाता है.
- हिसार से BJP के प्रवीन पोपली ने जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के कृष्ण टिटू सिंगला को 64,456 मतों से हराया. उन्हें 96,329 वोट मिले, जबकि सिंगला को 31,872 मत मिले.
- पानीपत से BJP की कोमल सैनी ने जीत दर्ज की
- सोनीपत से BJP उम्मीदवार राजीव जैन ने जीत दर्ज की. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी कमल दीवान ने 34 हजार 749 मतों से हराया.
- यमुनानगर में BJP की सुमन बहमनी ने जीत दर्ज की.
- मानेसर से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत यादव ने जीत दर्ज की. उन्होंने BJP के सुंदर लाल को 2,293 वोटों से हराकर मेयर पद जीता. इंद्रजीत को 26,393 वोट मिले, जबकि सुंदर लाल को 24,100 वोट मिले.
इन चुनाव परिणामों में कांग्रेस का प्रदर्शन कमजोर रहा. पार्टी किसी भी नगर निगम में मेयर पद नहीं जीत सकी. विशेष रूप से, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ रोहतक में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. इन परिणामों से स्पष्ट है कि हरियाणा की जनता ने BJP के विकास और सुशासन के एजेंडे पर विश्वास जताया है.