'अच्छे नंबर चाहिए तो बिस्तर पर आओ', 35 साल की टीचर छात्र को होटल में ले जाकर बनाती थी संबंध
हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा जगत को हिलाकर रख दिया है. एक नामी स्कूल की महिला टीचर पर 12वीं कक्षा के नाबालिग छात्र के साथ जबरन यौन संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगा है. छात्र के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है.;
हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा जगत को हिलाकर रख दिया है. एक नामी स्कूल की महिला टीचर पर 12वीं कक्षा के नाबालिग छात्र के साथ जबरन यौन संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगा है. छात्र के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है. शिक्षिका ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. इसके बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया.
प्यार की आड़ में फंसा छात्र, होटल तक ले गई टीचर
रेवाड़ी के धारूहेड़ा इलाके का 12वीं का छात्र गुरुग्राम के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ता है. यहीं की एक महिला टीचर उससे प्रेम का नाटक रचकर उसे फांसने लगी. आरोप है कि टीचर छात्र को कई बार होटलों में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती रही.
खुद बनाए वीडियो, पिता को बताया दर्द
छात्र ने पहले तो डर के कारण यह बात किसी से नहीं कही, लेकिन मानसिक रूप से परेशान होकर उसने अपने पिता को पूरी घटना बता दी. पिता ने तुरंत पुलिस में शिकायत की और वो वीडियो भी सौंपे, जो छात्र ने खुद सबूत के तौर पर रिकॉर्ड किए थे. शिकायत के आधार पर 13 मार्च को आरोपी महिला टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया. महिला की उम्र 35 साल बताई गई है और वह शादीशुदा है.
अच्छे नंबर का लालच देकर होता रहा शोषण
छात्र ने बताया कि टीचर उसे अच्छे नंबर दिलाने और स्कूल में सपोर्ट देने का झांसा देकर अपने साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करती थी. जून 2024 में वह उसे रेवाड़ी के एक होटल में भी ले गई और बाद में अपने नए घर में भी बुलाकर कई बार यौन शोषण किया.
जांच में जुटी पुलिस, स्कूल प्रबंधन भी निशाने पर
पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या स्कूल प्रबंधन को इस पूरे मामले की कोई जानकारी थी. साथ ही इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि कहीं और छात्र भी तो इस महिला की शिकार नहीं बने?