डेटिंग ऐप्स फेल! हरियाणा के इस जिले में हर पुरुष की हैं इतनी बीवियां
आजकल शादी करने के लिए एक लड़की मिलना मुश्किल होता जा रहा है. वहीं, हरियाणा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, यहां 2,779 मर्दों ने अपनी फैमिली आईडी में दो या उससे ज्यादा पत्नियों और उनके बच्चों का पूरा हिसाब- किताब दिया है.;
जब बाकी देश में लोग एक सही जोड़ी के लिए टिंडर और बंबल और न जाने क्या-क्या आज़मा रहे हैं. वहीं, हरियाणा के एक जिले में हालात बिल्कुल उलट हैं. यहां के मर्दों ने रिश्तों की ऐसी झड़ी लगा रखी है कि सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. फैमिली आईडी स्कीम के डेटा ने ऐसा खुलासा किया है कि जहां बाकी जगह एक शादी को लोग तरस रहे हैं, वहीं यहां कई पुरुषों के पास दो-दो, यहां तक कि तीन-तीन बीवियों का ‘पूरा हाउसफुल’ है.
हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी 'परिवार पहचान पत्र (PPP)' प्रोजेक्ट की रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा में 2,779 पुरुष ऐसे हैं, जिन्होंने अपने फैमिली आईडी में दो या दो से ज्यादा पत्नियों और उनके बच्चों का ब्योरा दिया है.
आखिर ये आंकड़े आए कहां से?
ना कोई जासूसी हुई, ना कोई स्टिंग ऑपरेशन ये राज़ तो खुद मर्दों ने खोल दिए.हरियाणा की सरकार ने जब परिवार पहचान पत्र बनवाने की मुहिम चलाई, तो सोचा नहीं था कि इससे ‘रिश्तों का रहस्य’ भी सामने आ जाएगा. डेटा देखकर आंखें फटी की फटी रह गईं. 2,761 मर्दों ने खुलकर कहा कि उनकी दो बीवियां हैं, और 15 ऐसे भी निकले जिनकी तीन-तीन! हद तो तब हुई जब 3 लोगों ने तीन से भी ज्यादा पत्नियों का जिक्र कर दिया.
सबसे ज्यादा बहुविवाह कहां?
सबसे टॉप पर है नूंह जिला, जहां 353 शख्सों ने खुद कहा कि हमारी दो बीवियां हैं. इसके बाद नंबरों की होड़ में फरीदाबाद ने जमा लिए 267, पलवल में 178 लोग दो बीवियों के साथ चल रहे, करनाल 171, गुरुग्राम 157, हिसार 152, जींद 147, सोनीपत 134, पानीपत 129 और सिरसा में 130 ऐसे शख्स हैं जो दो बीवियों की लिस्ट में शामिल हैं और छोटे जिलों में चरखी दादरी में 30, पंचकूला में 44 और भिवानी में 69 लोगों ने ये बात साफ़-साफ़ फैमिली आईडी में लिखवाई है.
तीन पत्नियों वाले पुरुष कहां पाए गए?
हरियाणा में कुल 15 पुरुषों ने अपनी तीन पत्नियों की जानकारी दी. जिलेवार ये आंकड़ा भिवानी, फरीदाबाद, करनाल, सोनीपत – 2-2 केस, हिसार, झज्जर, जींद, कुरुक्षेत्र, नूंह, पलवल, रेवाड़ी – 1-1 केस है.
बिना फैमिली आईडी कोई सरकारी लाभ नहीं
हरियाणा सरकार ने अपनी सभी सरकारी योजनाओं को फैमिली आईडी से जोड़ दिया है. अब कोई भी व्यक्ति बिना फैमिली आईडी के सरकारी मदद या योजना का लाभ नहीं ले सकता. यही कारण है कि लोग अपने पूरे परिवार, पत्नियों और बच्चों की जानकारी फैमिली आईडी में भर रहे हैं, जिससे ये चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.