आंटी रॉक्स छोरा शॉक्ड...हरियाणवी मां का जलवा, बेटे संग पोर्श कार में लगाई हाईवे पर रेस, VIDEO वायरल
हरियाणा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस वीडियो में एक मां अपने बेटे के साथ पोर्श कार में हाईवे पर रेस लगाती दिखाई दे रही हैं, जिससे लोग हैरान और चौंक गए हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इंटरनेट पर लोग इसे लेकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.;
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन अनगिनत वीडियो अपलोड होते हैं, लेकिन कुछ ही पल ऐसे होते हैं जो दिल को छू जाते हैं और करोड़ों लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं. अब हरियाणा का एक छोटा सा वीडियो ऐसा ही करिश्मा करता दिख रहा है.
अशीष चौहल नाम के शख्स ने एक क्लिप इंस्टाग्राम पर डाली, जिसमें उनकी मां पोर्श जैसी लक्जरी कार चला रही हैं और बेटे को पीछे छोड़ते हुए मुस्कुराती नजर आती हैं. कुछ सेकंड का यह वीडियो अब एक बड़े ट्रेंड में बदल चुका है.
‘एवरेज जाट ममी’
अशीष ने इस वीडियो को मजेदार कैप्शन दिया, जिसमें लिखा है 'एवरेज जाट मम्मी'. यह लाइन सोशल मीडिया पर कोई कैची डायलॉग की तरह फेमस हो रही है. इसमें ना सिर्फ ह्यूमर था बल्कि हरियाणा की उस मिट्टी की ताकत और गर्व भी झलक रहा था, जिसे यूजर्स ने खूब सराहा. देखते ही देखते यह क्लिप 40 मिलियन से ज्यादा बार देखी गई और लाखों यूजर्स ने इसे शेयर किया.
मां और बेटे की रेस
वीडियो की असली खूबसूरती कार या रफ्तार में नहीं, बल्कि मां-बेटे के रिश्ते की उस चंचल झलक में है. जब अशीष की मां उन्हें स्पीड में ओवरटेक करती हैं तो लोगों को भी वह पल अपना सा लगता है. यह वही एहसास है जो हर घर में किसी ना किसी रूप में होता है. मां का आत्मविश्वास और बच्चों का उस पर गर्व.
रूढ़ियों को तोड़ती एक झलक
भारतीय समाज में अक्सर मांओं को पारंपरिक भूमिकाओं तक सीमित देखा जाता है. लेकिन इस वीडियो ने उस सोच को झकझोर दिया. स्पोर्ट्स कार चलाती एक आत्मविश्वासी मां का ये नजारा इस बात का सबूत है कि आज की महिलाएं हर स्टीरियोटाइप को तोड़ रही हैं. कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स ने लिखा ' कूलेस्ट मॉम एवर'. वहीं, दूसरे शख्स ने कमेंट करते हुए कहा ' सुपर मॉम एट हर बेस्ट' एक यूजर ने मज़ाकिया अंदाज में कहा ' आंटी रॉक्स छोरा शॉक्ड'.