100 करोड़ गए पानी में! गुरुग्राम, जामग्राम या पानीग्राम? स्कूल बंद, WFH की सलाह, लग्ज़री सोसाइटी से लेकर साइबर सिटी तक सब डूबे

गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश ने मिलेनियम सिटी की पोल खोल दी. 100 करोड़ की योजनाओं के बावजूद साइबर सिटी, गोल्फ कोर्स रोड और लग्जरी सोसाइटियों तक में जलभराव हो गया. हीरो होंडा चौक और बजघेड़ा अंडरपास डूबे, स्कूल-ऑफिस बंद करने पड़े और सोशल मीडिया पर #Jamgram और #Paanigram ट्रेंड करने लगे. सरकार और नगर निगम की प्लानिंग पर सवाल खड़े हो गए.;

( Image Source:  ANI )
Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On : 2 Sept 2025 11:11 AM IST

गुरुग्राम, जिसे देश की सबसे हाईटेक और आधुनिक सिटी बताया जाता है, सोमवार की बारिश ने उसकी असलियत खोलकर रख दी. करोड़ों रुपये की चमचमाती सड़कें और ऊंची-ऊंची इमारतें पानी में डूब गईं. करोड़ों का टैक्स वसूलने वाले नगर निगम और जीएमडीए के वादे एक बार फिर बारिश में बह गए. लोग पूछने लगे- "यह गुरुग्राम है या पानीग्राम?"

अरावली पर्वत शृंखला की तरफ बने कादरपुर गांव के पास का बांध बारिश के दबाव में टूट गया. देखते ही देखते गांव पांच से छह फीट पानी में डूब गया. एक एसयूवी कार में फंसे तीन युवाओं को ट्रैक्टर से निकाला गया, लेकिन पानी इतना ज्यादा था कि ट्रैक्टर भी बीच रास्ते बंद हो गया. इसके बाद दूसरे ट्रैक्टर की मदद से उनकी जान बचाई गई.

सेक्टर और कॉलोनियां जलमग्न

कादरपुर के बांध टूटने का असर सिर्फ गांव तक सीमित नहीं रहा. आसपास के सेक्टर 61, 62, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, सुशांत लोक-2 और सुशांत लोक-3 तक पानी फैल गया. कई पॉश कॉलोनियों के बेसमेंट में पानी घुस गया और करोड़ों की गाड़ियां डूब गईं. लोग घरों में कैद हो गए और बिजली के कट जाने से हालात और बिगड़ गए.

अंडरपास बने तालाब

बजघेड़ा अंडरपास, हीरो होंडा चौक और उमंग भारद्वाज चौक जैसे बड़े जंक्शन पूरी तरह जलमग्न हो गए. एनएचएआई ने बजघेड़ा अंडरपास को मिट्टी के कट्टे रखकर बंद कर दिया. वहीं हीरो होंडा चौक पर सर्विस रोड पर दो फीट तक पानी भर गया. इन जगहों पर रोज लाखों गाड़ियां गुजरती हैं, लेकिन सोमवार को पूरा ट्रैफिक ठप हो गया.

जाम में फंसे लोग

बारिश के बाद गुरुग्राम में 20 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. ऑफिस से घर लौटने वाले कर्मचारी घंटों पानी में फंसे रहे. सोशल मीडिया पर लोग वीडियो डालते नजर आए, जिसमें गाड़ियां पानी में डूबी थीं और लोग पैदल चलते हुए घुटनों तक पानी में धंसते दिखे. किसी को 3-3 घंटे तक घर पहुंचने में लगे, तो किसी को बीच रास्ते गाड़ी छोड़नी पड़ी.

सोशल मीडिया पर गुस्सा

लोगों ने ट्विटर (X) और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए लिखा – "ये है गुरुग्राम की असलियत, यहां महंगे फ्लैट खरीदो और बारिश में तैराकी करो." एक यूजर ने तंज कसा – "मिलेनियम सिटी नहीं, ये सिंक सिटी है." वहीं कई यूजर्स ने नगर निगम और बिल्डरों पर सवाल उठाए कि जब बरसाती नालों को पाटकर बिल्डिंग बनाई जाएगी, तो पानी कहां जाएगा?

मिलेनियम सिटी या मिनी वेनिस?

एक यूजर ने डूबी हुई सड़क का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- "Welcome to Venice… Oh sorry, this is Gurugram after 2 hours of rain!" इंस्टाग्राम पर वायरल हुए मीम में एक बिल्डर का विज्ञापन फोटोशॉप कर दिया गया. लिखा गया- "Luxury flats in Gurugram – Free Boat with every booking." ट्विटर (X) पर एक यूजर ने लिखा- "Infosys, Google, Microsoft सब यहां ऑफिस खोलते हैं… लेकिन अब HR में 'Swimming Skills' भी पूछना चाहिए." एक वीडियो में लोग घुटनों तक पानी में पैदल जा रहे थे. उस पर कैप्शन लिखा गया- "Companies ask for Work From Home, Gurugram offers Swim From Home." कई यूजर्स ने पानी में तैरती प्लास्टिक बोतलें और पैकेट की तस्वीरें डालकर लिखा- "Next weekend Gurugram में फिशिंग कॉम्पिटिशन होगा, जगह – Hero Honda Chowk."

"जामग्राम ट्रेंड"

#Jamgram और #Paanigram ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. लोग मीम डालते दिखे- "Office जाने निकले थे, लेकिन बीच रास्ते लगा कि मुंबई लोकल पकड़ ली है."फेसबुक पर लोगों ने हरियाणा सरकार और नगर निगम की पुरानी प्रेस रिलीज़ शेयर करते हुए लिखा- "100 करोड़ की योजना, लेकिन पानी निकालने के लिए फिर भी बाल्टी चाहिए."

सिस्टम की नाकामी

गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) ने हर बार दावा किया था कि बारिश के एक घंटे में पानी निकल जाएगा. लेकिन सोमवार को इन दावों की पोल खुल गई. जल निकासी सिस्टम फेल हो गया और 100 करोड़ रुपये की योजनाएं धरी रह गईं. ग्रामीणों ने बताया कि बरसाती नालों पर कब्जा होने से पानी का प्राकृतिक बहाव रुक गया, यही वजह है कि हालात बेकाबू हो गए.

प्रशासन की अपील

हालात बिगड़ने के बाद डीसी अजय कुमार ने कंपनियों से कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम देने की अपील की. सभी स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश जारी कर दिए गए. जीएमडीए ने हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सऐप पर शिकायत भेजने की सुविधा दी, लेकिन लोग बोले – "जब तक निकासी सिस्टम सुधरेगा नहीं, तब तक हेल्पलाइन नंबर का कोई मतलब नहीं."

फ्लाइट और मौसम अलर्ट

एयर इंडिया ने यात्रियों को सलाह दी कि एयरपोर्ट जाने से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करें क्योंकि बारिश की वजह से दिल्ली-गुरुग्राम रूट पर देरी हो सकती है. वहीं मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की कि लोग गैरजरूरी यात्रा से बचें और सतर्क रहें. एक्सपर्ट्स का कहना है कि सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी, यानी अभी और भी मुश्किलें आने वाली हैं.

राजनीति भी बरसी

गुरुग्राम की इस स्थिति ने राजनीतिक माहौल भी गरमा दिया. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने तंज कसा – "दो घंटे की बारिश और 20 किलोमीटर का जाम, ये है मिलेनियम सिटी का हाल." विपक्ष ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विकास सिर्फ कागजों पर दिखाया गया है. वहीं आम लोग सवाल पूछ रहे हैं – "जब भी बारिश होती है, गुरुग्राम जामग्राम और पानीग्राम क्यों बन जाता है?"

Similar News