कमला पसंद व राजश्री के मालिक की बहू दीप्ति के सुसाइड करने की क्या है वजह? बहन के साथ मारपीट और जीजा का अफेयर; भाई का दावा

दिल्ली के पॉश वसंत विहार में देश के बड़े पान मसाला कारोबारी कमल किशोर चौरसिया के परिवार से जुड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है. उनकी बहू दीप्ति चौरसिया (40) मंगलवार दोपहर मृत पाई गईं. पुलिस के मुताबिक, दीप्ति अपने कमरे में दुपट्टे से पंखे के सहारे लटकी हुई मिलीं. मौके से एक नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने किसी को दोषी नहीं ठहराया.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 26 Nov 2025 4:26 PM IST

दिल्ली के पॉश वसंत विहार में देश के बड़े पान मसाला कारोबारी कमल किशोर चौरसिया के परिवार से जुड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है. उनकी बहू दीप्ति चौरसिया (40) मंगलवार दोपहर मृत पाई गईं. शुरुआती जांच में यह मामला सुसाइड का लग रहा है, जिससे दिल्ली के बिज़नेस सर्कल में खलबली मच गई है.

पुलिस के मुताबिक, दीप्ति अपने कमरे में दुपट्टे से पंखे के सहारे लटकी हुई मिलीं. मौके से एक नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने किसी को दोषी नहीं ठहराया, लेकिन रिश्तों में टूटे भरोसे का दर्द साफ लिखा है. वहीं दूसरी ओर, महिला के मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें 'खुदकुशी के लिए उकसाया गया'.

क्या लिखा था दीप्ति के सुसाइड नोट में?

दिल्ली पुलिस को कमरे से एक नोट मिला है, जिसमें दीप्ति ने लिखा कि 'अगर किसी रिश्ते में प्यार और भरोसा ही न रहे, तो फिर ऐसी ज़िंदगी का क्या मतलब?" पुलिस का कहना है कि नोट में किसी पर आरोप नहीं है, लेकिन रिश्तों में तनाव का संकेत ज़रूर मिलता है. हालांकि परिवार का आरोप है कि दीप्ति को लगातार मानसिक दबाव झेलना पड़ा, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया.

दीप्ति चौरसिया के भाई ऋषभ ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी सास और उसका पति उसे मारते-पीटते थे. उसके पति हरप्रीत के कई अफेयर थे. जब हमें इसकी जानकारी मिली, तो हमने अपनी बेटी को घर ले आया... उसके बाद उसकी सास उसे वापस ले गई. मेरी बहन मुझे फोन कर बताती थी कि उसे टॉर्चर किया जाता है और उसके पति के अफेयर हैं. मुझे नहीं पता मेरी बहन की हत्या हुई है या उसने खुदकुशी की है. मैंने उससे 2-3 दिन पहले ही बात की थी... मुझे बस इंसाफ चाहिए... मेरी बहन की शादी 2010 में हुई थी. उसकी अपने पति के साथ कभी भी ठीक से नहीं बनी. वह उसे मारता-पीटता था और गालियां देता था..."

पति से चल रहा था विवाद, डायरी में भी मिले तनाव के संकेत

जांच के दौरान पुलिस को एक डायरी मिली है, जिसमें पति हरप्रीत (Harpreet/Arpit) चौरसिया के साथ चल रहे विवादों का ज़िक्र बताया जा रहा है. दीप्ति और हरप्रीत की शादी 2010 में हुई थी और उनका एक 14 वर्षीय बेटा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सफदरजंग अस्पताल भेजा है, जहाँ डॉक्टरों का पैनल पोस्टमॉर्टम करेगा. परिवार का आरोप कि “उन्हें उकसाया गया” दीप्ति के मायके पक्ष ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके साथ लगातार मानसिक प्रताड़ना हो रही थी और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया. पुलिस दोनों पक्षों की बातों की जांच कर रही है और फिलहाल किसी तरह का बयान सार्वजनिक नहीं किया गया है.

कौन हैं कमला पसंद और राजश्री ग्रुप के मालिक कमल किशोर चौरसिया?

कमल किशोर चौरसिया का नाम देश के बड़े पान मसाला निर्माताओं में शुमार है, मूल रूप से कानपुर के फीलखाना इलाके से ताल्लुक रखते हैं. 80 के दशक में सड़क किनारे छोटी गुमटी में पान मसाला बेचने से शुरुआत की थी. आज कमला पसंद, राजश्री समेत कई पान मसाला ब्रांड पूरे देश में बेहद लोकप्रिय हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत का पान मसाला उद्योग करीब 46,882 करोड़ रुपये का है. 2033 तक यह 64,000 करोड़ पार कर सकता है. सिर्फ कमला पसंद का मार्केट कैप 3,000 करोड़ रुपये से अधिक बताया जाता है. उनकी कंपनी पहले भी चर्चाओं में रही है. 147 करोड़ रुपये की एक्साइज ड्यूटी चोरी का मामला उनके व्यवसाय के खिलाफ दर्ज किया जा चुका है.

Similar News