दिल्ली में आज से GRAP-3, जहरीली बनी दिल्ली की हवा, कितना है AQI?

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिमी और उत्तरी राज्यों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी ठंड बढ़ने की उम्मीद है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 15 Nov 2024 8:24 AM IST

हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिमी और उत्तरी राज्यों में देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया हुआ है. दिल्ली में वायु प्रदूषण के साथ घने कोहरे ने लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर डाला है. प्रदूषण और कोहरे के चलते दृश्यता कम हो गई है, जिससे यातायात में परेशानी हो रही है.  

दिल्ली की हवा में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है और अब इसे एक गैस चैंबर की तरह महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, धुंध और एयर क्वालिटी में गिरावट के चलते शुक्रवार को ग्रेप-3 लागू किया जा सकता है. गुरुवार को दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर दर्ज की गई थी. इसके साथ ही, पिछले 24 घंटों में दिल्ली के तापमान में भी गिरावट आई है. अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

उत्तर भारत में कोहरे का अलर्ट, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग की वेबसाइट के अनुसार, उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और अन्य इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट लोगों को सावधानी बरतने के लिए जारी किए गए हैं.

पिछले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर और देश के उत्तरी हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 2 डिग्री कम रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक कम हुआ. हालांकि, दिल्ली में स्मॉग की वजह से हल्की गर्माहट का एहसास होता रहा. पालम एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 300 से 700 मीटर के बीच दर्ज की गई, जो घने कोहरे का संकेत है.

दिल्ली में ठंड बढ़ेगी

उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है, जिसके गुजरने के बाद उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट आने की संभावना है. बर्फ से ढके पहाड़ों और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले सप्ताह तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, चंडीगढ़, करनाल और अंबाला जैसे शहरों में इस सीजन में पहली बार न्यूनतम तापमान निचले स्तर पर पहुंच सकता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी ठंड बढ़ने की उम्मीद है, और 18 से 20 नवंबर 2024 के बीच न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है.

तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में तमिलनाडु, केरल और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, लक्षद्वीप और दक्षिणी तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. उत्तरी पंजाब में छिटपुट बारिश की संभावना है, जबकि दक्षिणी कोंकण, गोवा और दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में भी हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं.

Similar News