दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी! 412 दर्ज हुआ AQI, लोगों को करना पड़ रहा इन परेशानियों का सामना

दिल्ली में प्रदूषण खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है, इसका सिलसिला जारी है. मौसम के कारण प्रदूषण फैलने की प्रक्रिया में रुकावट आ रही है, जिससे एयर क्वालिटी और खराब हो रही है. हल्की हवाओं और कोहरे के कारण प्रदूषण के फैलाव में समस्या आ रही है. दिल्ली के अलावा, उसके पड़ोसी शहरों गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 24 Nov 2024 9:01 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में प्रदूषण के गंभीर स्तर पर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 412 तक पहुंच गया, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है. यह दिल्ली के लिए आठवां 'गंभीर' दिन था, जो इस महिने के लिए एक चिंताजनक आंकड़ा है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को AQI में मामूली सुधार देखा गया और यह रात 8 बजे 398 तक पहुंच गया, जो फिर भी 'बहुत खराब' श्रेणी पर था.

मौसम के कारण प्रदूषण फैलने की प्रक्रिया में रुकावट आ रही है, जिससे एयर क्वालिटी और खराब हो रही है. हल्की हवाओं और कोहरे के कारण प्रदूषण के फैलाव में समस्या आ रही है. कम तापमान ने भी प्रदूषकों के जमाव को बढ़ाया. उपग्रहों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को 1,001 धान की घटनाएं पाई गईं, जिसमें से 162 घटनाएं पंजाब, 53 हरियाणा, 198 उत्तर प्रदेश, 101 राजस्थान और 487 मध्य प्रदेश में हुईं. इन घटनाओं का मुख्य कारण पराली जलाना था, जो दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का एक बड़ा कारण बन रहा है.

दिल्ली में देखे गए प्रदूषण के खतरनाक स्तर

सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में नवंबर महिने में अब तक आठ 'गंभीर' दिन और 15 'बहुत खराब' दिन दर्ज किए गए हैं. पिछले साल 2023 और 2022 में क्रमशः 9 और 3 'गंभीर' दिन दर्ज किए गए थे. इस महिने एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार 300 के पार जा रहा है, जो दिल्लीवासियों के लिए बड़ी चिंता का विषय बन चुका है.

विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदूषण बढ़ने की वजह मौसम की स्थितियां हैं, जिनके कारण प्रदूषकों का फैलाव नहीं हो पा रहा है. कम गति वाली हवाएं, कोहरा और हल्के तापमान ने प्रदूषण को और बढ़ा दिया है. एक अन्य मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को हवाएं शांत होने के कारण एयर क्वालिटी 'गंभीर' श्रेणी तक पहुंच गई थी. प्रदूषण के स्तर का बढ़ना तब और खतरनाक हो जाता है जब हवा की गति 6 किलोमीटर प्रति घंटे से भी कम हो.

एक निवासी का कहना है, "पुरानी कारें अधिक प्रदूषण फैलाती हैं, इसलिए उन कारों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए और किसानों को पराली जलाने से बचना चाहिए. एथलीटों को भी सांस लेने में दिक्कत हो रही है..."

दिल्ली और एनसीआर में एयर क्वालिटी के हालात

दिल्ली के अलावा, उसके पड़ोसी शहरों गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा. गाजियाबाद में AQI 339, नोएडा में 322 और ग्रेटर नोएडा में 307 दर्ज किया गया. इन शहरों में एयर क्वालिटी में मामूली सुधार देखा गया, लेकिन स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.

मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए एयर क्वालिटी को लेकर चेतावनी जारी की है. रविवार से मंगलवार तक दिल्ली में एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' रहने की संभावना है. आगामी दिनों में हल्का से मध्यम कोहरा और धुंध छाने की संभावना है, जिससे प्रदूषण के स्तर में कोई खास सुधार होने की उम्मीद नहीं है.

Similar News