भ्रष्टाचार और पानी बदबूदार... केजरीवाल पर बांसुरी स्वराज के आरोप, 'संजीवनी योजना' पर भी लग सकता है ग्रहण

Delhi Assembly Election 2025: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 24 घंटे पानी देने का वादा किया है. इसे लेकर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि चुनावी जुमले के बाद चुनावी छलावा लेकर आए हैं केजरीवाल. AAP सरकार की संजीवनी नाम की कोई योजना नहीं है. पंजाब की महिलाओं के साथ जो छलावा हुआ है, वही दिल्ली की महिलाओं के साथ AAP सरकार कर रही है.;

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 24 Dec 2024 4:13 PM IST

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारी में जुट गई है. आज आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 24 घंटे पानी देने का वादा किया है. उन्होंने एक घर में पानी पीकर इस योजना का शुभारंभ किया. इसे लेकर बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

उन्होंने कहा कि चुनावी जुमले के बाद चुनावी छलावा लेकर आए हैं केजरीवाल. दिल्ली के स्वास्थ्य सचिव ने बांसुरी स्वराज को बताया कि AAP सरकार की संजीवनी नाम की कोई योजना नहीं है. संजीवनी योजना चुनावी छलावा है. बुर्जुगों से प्रार्थना है कि वो केजरीवाल के छलावे में न आएं.

Full View

'पंजाब की महिलाओं के साथ छलावा'

उन्होंने कहा कि पंजाब की महिलाओं के साथ जो छलावा हुआ है, वही दिल्ली की महिलाओं के साथ AAP सरकार कर रही है. 2021-22 में इसी योजना की घोषणा की गई थी. आजतक एक भी पैसा पंजाब की महिलाओं की नहीं मिला.

दिल्ली के लोगों को मुफ्त पानी तो दूर, पानी भी नहीं मिल रहा है. केजरीवाल ने खुद माना कि वो अपने वादे पूरे नहीं कर पाए. सीवर का पानी मिक्स होकर आ रहा है और पानी बदबूदार है.

'सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली'

उन्होंने कहा कि सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली है. नालों की सफाई नहीं हो रही. तीन आईएएस अभ्यर्थियों को अपनी जान गंवानी पड़ी. यमुना मैया प्रदूषित हो गईं हैं. केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को लागू नहीं कर रही केजरीवाल सरकार. सिर्फ प्रचार प्रसार और भ्रष्टाचार में लिप्त है.

मतदान पवित्र अधिकार है, जो केवल भारत के नागरिकों का अधिकार है. केजरीवाल बांग्लादेशियों और घुसपैठियों को यह अधिकार दे रहे हैं.

संजीवनी योजना पर क्या लीगल एक्शन लेगी बीजेपी?

इसपर बांसुरी स्वराज ने कहा कि अभी एलजी ऑफिस पर जाने के बाद मुझे ये पता चला, अब हम बैठकर इसपर विचार विमर्श करेंगे. बांसुरी ने कहा कि चुनावी जुमले तो बहुत सुने थे. केजरीवाल जी चुनावी छलावे का मौसम ले आए हैं.

Similar News