दिल्‍ली में आसान नहीं होगा पुरानी कारों का तेल बंद करना, इन चुनौतियों का करना पड़ सकता है सामना

Old Vehicles: दिल्ली सरकार पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों को बैन करने की तैयारी कर रही है. अब पेट्रोल पंप पर उन्हें तेल नहीं दिया जाएगा. इसके लिए 500 पेट्रोल पंप पर ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए जा रहे हैं. यह सिस्टम पुरानी गाड़ियों की पहचान करता है. यह कदम प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए उठाया गया है.;

( Image Source:  canava )

Old Vehicles: राजधानी दिल्ली में प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार नई पॉलिसी लेकर आ रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एलान किया था कि दिल्ली में पेट्रोल पंप पर पुराने वाहनों को तेल नहीं मिलेगा. इसके लिए 500 पेट्रोल पंप पर ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए जा रहे हैं, जो कि पुराने वाहनों की पहचान करेंगे.

दिल्ली सरकार 1 अप्रैल से यह योजना लागू होने वाली थी, लेकिन ट्रैकिंग सिस्टम अभी सभी जगह नहीं लग पाएं हैं. इसलिए इसमें देरी हो रही है. अभी 500 पेट्रल पंप में से 15 पर ANPR सिस्टम लगाना बाकी है. वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि दिल्ली में योजना लागू करना आसान नहीं है. इसके लिए कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

क्या है नई योजना?

दिल्ली सरकार जल्द ही एक नई योजना लागू करने जा रही है. ANPR एक सिस्टम है, जो गाड़ी का नंबर पहचान करता है, जिससे वह कितनी पुरानी है पता चल जाता है. यह कैमरे सरकार के mParivahan डेटाबेस से जुड़ेंगे और बताएंगे कि गाड़ी कितनी पुरानी है. अगर गाड़ी बहुत पुरानी निकली, तो पेट्रोल पंप कर्मचारी को अलर्ट मिलेगा और उसे पेट्रोल/डीजल देने से मना कर दिया जाएगा.

सरकार पुरानी गाड़ियों (End-of-Life Vehicles) को पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाएगा. यह योजना अगले दो हफ्तों में लागू हो सकती है. इस योजना से दिल्ली में वायु प्रदूषण कम करना. उन गाड़ियों को रोकना जो बहुत पुरानी हैं और ज्यादा धुआं छोड़ती हैं. ELV में 15 साल से ज्यादा पुरानी पेट्रोल और 10 साल से ज्यादा पुरानीडीजल गाड़ियां शामिल हैं.

नई पॉलिसी को लेकर चुनौती

  • एक्सपर्ट का कहना है कि वाहनों को लेकर लाई जा रही नई योजना भ्रम पैदा कर सकता है.
  • ऑटोमेटेड नंबर प्लेट रिकग्निशन (ANPR) के टेक्नीकल प्रोसेस है, इसलिए इसमें गड़बड़ी भी हो जाती है.
  • पेट्रोल पंप पर पुराने गाड़ी वालों को तेल देने से मना करना आसान नहीं होगा, कई बार काफी गुस्से में नजर आते हैं. ऐसे में पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों से लड़ाई-झगड़ा भी हो सकता है.
  • देश में विंटेज कार, क्लासिक गाड़ियां, सरकारी या विशेष परमिट वाली गाड़ियां इस नियम से छूट सकती हैं.
  • इसलिए एक-एक गाड़ी का पहचान करना कर्मचारियों के काफी मुश्किल भरा काम होगा.
  • दिल्ली में अब तक कोई सरकारी स्क्रैपिंग सेंटर नहीं है. लोग गाड़ियां कहां और कैसे स्क्रैप करवाएं, यह भी एक बड़ी समस्या होगी.

Similar News