'ऐसा लगा जैसे पुल गिर गया..', भूकंप से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर डरे लोग; VIDEO
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक विक्रेता अनीश ने भूकंप के झटके आने के पल को याद करते हुए कहा, 'सब कुछ हिल रहा था...ग्राहक चीखने लगे थे. बता दें कि 17 फरवरी की सुबह दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और एनसीआर के अन्य हिस्सों में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. सुबह 5:36 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए.;
17 फरवरी की सुबह दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और एनसीआर के अन्य हिस्सों में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया. सुबह 5:36 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सहित प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर रहने वाले लोगों और यात्रियों में दहशत फैल गई. भूकंप के कारण रेलवे स्टेशन पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई, जहां हाल ही में भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी. यात्रियों और विक्रेताओं ने इस भयावह अनुभव शेयर किया.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एक विक्रेता अनीश ने भूकंप के झटके आने के पल को याद करते हुए कहा, 'सब कुछ हिल रहा था...ग्राहक चीखने लगे...' अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे एक यात्री ने इस दृश्य के बारें बाते करते हुए कहा, 'हमें लगा जैसे कोई ट्रेन यहां जमीन पर चल रही है...सब कुछ हिल रहा था. '
हेल्पलाइन नंबर जारी किया
एक अन्य यात्री ने कहा, 'मैं वेटिंग लाउंज में था. सभी लोग वहां से भागे। ऐसा लगा जैसे कोई पुल या कुछ और गिर गया हो...' अचानक आए झटकों से कई यात्री घबरा गए, तथा कुछ अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए खुले स्थानों की ओर भागे. घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में मदद ली जा सके. पुलिस ने लोगों से शांत रहने और ऐसे आयोजनों के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया है.
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आने का खतरा क्यों है?
दिल्ली-एनसीआर भूकंप के लिहाज से सक्रिय हिमालय बेल्ट के पास स्थित होने के कारण भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है, जहां भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेट आपस में टकराती हैं. यह क्षेत्र भूकंपीय क्षेत्र IV में आता है, जो मध्यम से लेकर तीव्र भूकंप के उच्च जोखिम को दर्शाता है। इस क्षेत्र की घनी आबादी और तेजी से हो रहा शहरी विकास भूकंपीय गतिविधि के संभावित प्रभाव को और बढ़ा देता है.