दरगाह की छत व दीवार गिरने के मामले में पुलिस का एक्शन. अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

Delhi News: दिल्ली में भारी बारिश की वजह से हुमायूं के मकबरे के पास स्थित दरगाह की छत और दीवार गिर गई. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है. बीएनएस की धारा 290, 125 और 106 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.;

( Image Source:  ani )

Delhi News: दिल्ली में बीते तीन दिनों से भारी बारिश हो रही है. पूरे एनसीआर में जलभराव और जाम की समस्या देखने को मिल रही है. हालांकि तेज बारिश की वजह से हादसे भी हुए, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. शुक्रवार (15 अगस्त) को निजामुद्दीन इलाके में दोपहर को हुमायूं के मकबरे के पास स्थित दरगाह की छत व दीवार गिरने से हादसा हुआ. इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, हादसे में मौलवी समेत 10 दब गए, जिसमें 4 का इलाज चल रहा है और 6 ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामला लापरवाही का बताया जा रहा है. पुलिस ने दरगाह के संचालक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस ने शुरू की जांच

इस हादसे पर दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली के डीएम ने कहा कि पहले लगा कि यह अतिक्रमण हो सकता है. पुलिस मामले की जांच कर ही है और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बीएनएस की धारा 290, 125 और 106 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, दरगाह के पीछे एक बड़ा सा गड्ढा था, जिसमें बारिश का पानी जमा हो गया था. यह गड्ढे की दीवारें मिट्टी की थी. इसलिए बारिश से वह धीरे-धीरे ढहने लगीं. एक दम से जोरदार आवाज हुई और छत गिर गई, जिससे मौलवी और कमरे में मौजूद सभी लोग मलबे में दब गए.

हादसे के बाद आसपास हड़कंप मिल गया. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया. करीब 15 से 20 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की टीमें ने ढाई घंटे ऑपरेशन चलाकर सभी घायलों को बाहर निकाला.

AAP का भाजपा सरकार पर हमला

इस मामले पर आम आदमी पार्टी अध्यक्ष ने सरकार से तत्काल कार्रवाई की अपील की. ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा, लोग कह रहे हैं कि शाम 4 बजे के आसपास बारिश हो रही थी और पास में पानी जमा होने की वजह से छत गिर गई. उन्होंने मानसून के दौरान हादसे को लेकर प्रशासन की व्यवस्था की निंदा की. वह कहते हैं कि प्रशासन ठीक से काम करें. क्योंकि सिर्फ बातों से काम नहीं चलेगा.

Similar News