निजामुद्दीन हादसा: दरगाह की दीवार गिरने से मचा हाहाकार, अब तक 6 की मौत, कई लोग घायल
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके स्थित दरगाह शरीफ पट्टे शाह में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पुरानी छत का एक हिस्सा अचानक ढहने से 3 महिलाओं और 2 पुरुषों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए, अब तक करीब 11 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती अनुमान में 6 से 7 लोगों के दबे होने की आशंका थी, लेकिन रेस्क्यू के दौरान यह संख्या बढ़ गई.

दिल्ली के ऐतिहासिक हुमायूं के मकबरे परिसर में रविवार को अचानक एक गुंबद ढह गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से जारी है और शुरुआती जानकारी में पांच लोगों के मरने की खबर सामने आई थी तो वहीं अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. यह घटना दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मुगल सम्राट हुमायूं के मकबरे का एक हिस्सा शुक्रवार शाम ढह गया, दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, शाम 4:30 बजे आपातकालीन कॉल मिली, जिसके बाद मौके पर पांच दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं.
दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके स्थित दरगाह शरीफ पट्टे शाह में शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान बड़ा हादसा हो गया. पुरानी छत का एक हिस्सा अचानक ढहने से 3 महिलाओं और 2 पुरुषों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए, अब तक करीब 11 लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती अनुमान में 6 से 7 लोगों के दबे होने की आशंका थी, लेकिन रेस्क्यू के दौरान यह संख्या बढ़ गई.
बारिश में लोग अंदर चले गए, पुरानी छत बनी मौत का कारण
एडवोकेट मुजीब अहमद ने बताया कि जुमे की नमाज के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां मौजूद थे. बारिश की वजह से कई लोग अंदर चले गए, लेकिन यह छत काफी पुरानी और जर्जर थी. मुजीब अहमद ने आरोप लगाया कि छत की मरम्मत की अनुमति देने से एएसआई (पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग) ने इनकार कर दिया था. दरगाह कमेटी कई बार छत से पानी रिसने की शिकायत कर चुकी थी, लेकिन मरम्मत की इजाजत नहीं दी गई. उनकी लापरवाही के कारण छत पर दरारें आईं और यह दर्दनाक हादसा हो गया,