नौतपा हुआ बेअसर! दिल्ली-NCR में बारिश, राजस्थान में हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट; पूरे भारत में IMD का अलर्ट
महाराष्ट्र के मुंबई समेत तटीय और मध्य हिस्सों में बारिश का सिलसिला तेज हो गया है. मुंबई में बीते 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है और आज भी यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है. वहीं राजस्थान में इस बार नौतपा अपने पूरे रौद्र रूप में दिखाई दे रहा है.;
मई के आखिरी सप्ताह में नौतपा का प्रकोप हर साल भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों के साथ आता है, लेकिन इस बार मौसम ने चौंकाने वाला रुख अपनाया है. देश के कई हिस्सों में जहां आमतौर पर इस समय तेज धूप और गर्म हवाएं अपना असर दिखाती हैं, वहीं इस बार आसमान से राहत की बारिश बरस रही है. उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और पूर्वी हिस्सों तक, कई राज्यों में प्री-मानसून जैसी परिस्थितियां बन गई हैं. दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल तक अनेक क्षेत्रों में बारिश ने तापमान को थाम लिया है, आइए जानते हैं कि आज यानी 26 मई 2025 को देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम कैसा रहने वाला है.
दिल्ली-NCR का मौसम
राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर (नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद) में शनिवार से शुरू हुई बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. लगातार बारिश के कारण कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं और यातायात प्रभावित हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है, तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है.
उत्तर प्रदेश में गरज-चमक
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में आज आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैंहा. लांकि बारिश से तापमान में बहुत अधिक गिरावट की उम्मीद नहीं है, लेकिन वातावरण में नमी बढ़ने से उमस जरूर महसूस की जा सकती है। यह स्थिति 31 मई तक बनी रह सकती है.
राजस्थान में नौतपा का तांडव जारी
राजस्थान में इस बार नौतपा अपने पूरे रौद्र रूप में दिखाई दे रहा है. राज्य के कई शहरों जैसे जयपुर, कोटा, अजमेर और भरतपुर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है. बीते दिनों कुछ इलाकों में मामूली बारिश जरूर हुई, लेकिन गर्म हवाओं और धूप ने एक बार फिर लोगों को झुलसा दिया है. मौसम विभाग ने 26-27 मई को आंशिक बादल छाए रहने, गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज धूलभरी हवाएं चलने की चेतावनी दी है। हीटवेव को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.
मुंबई और महाराष्ट्र में अलर्ट जारी
महाराष्ट्र के मुंबई समेत तटीय और मध्य हिस्सों में बारिश का सिलसिला तेज हो गया है. मुंबई में बीते 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है और आज भी यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तेज हवाएं 50–60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं और कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है. यह स्थिति ट्रैफिक और जनजीवन को प्रभावित कर सकती है.
दक्षिण भारत में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट
दक्षिण भारत के राज्यों में मानसूनी पूर्व गतिविधियां तेज हो गई हैं. केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में जलभराव, भूस्खलन और पेड़ गिरने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं. वहीं, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश और आंधी-तूफान की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पूर्वोत्तर भारत में गरज-चमक और तेज बारिश
असम, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में भी आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में पहाड़ी इलाकों के कारण भारी बारिश से भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में बिजली गिरने और तेज हवाओं का अलर्ट है. पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड) और मैदानी इलाकों (पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़) में आज मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने तेज हवाएं, बिजली गिरने और गरज-चमक की चेतावनी दी है.