हरियाणा के झज्जर में 10 किमी की गहराई में आया भूकंप, लगातार दूसरे दिन हिली दिल्ली; लोगों में दहशत
दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार शाम एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो लगातार दूसरे दिन आया. इस बार भूकंप की तीव्रता 3.7 रही और इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था, जो दिल्ली से लगभग 60 किमी दूर स्थित है. एक दिन पहले गुरुवार को भी 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था. दिल्ली सिस्मिक ज़ोन IV में आता है, जो देश के सबसे अधिक भूकंप-संभावित क्षेत्रों में से एक है.;
Delhi NCR earthquake today: दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार शाम एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. लगातार दूसरे दिन धरती हिली. इस बार भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर जिले में था और इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.7 मापी गई.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप शाम 7:49 बजे आया. इसका एपिसेंटर 28.68°N अक्षांश और 76.72°E देशांतर पर स्थित था, जिसकी गहराई 10 किलोमीटर थी. इससे पहले गुरुवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में 4.4 तीव्रता वाला हल्का भूकंप दर्ज किया गया था.
'लोग डरे हुए लग रहे हैं'
हरियाणा के झज्जर के रहने वाले एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि लोग डरे हुए लग रहे हैं. भूकंप का केंद्र भी झज्जर ही बताया जा रहा है... आज भी हमें झटके महसूस हुए. भगवान से यही प्रार्थना है कि हम सब पर कृपा बनी रहे.” बता दें कि झज्जर दिल्ली से मात्र 60 किलोमीटर दूर स्थित है.
सिस्मिक ज़ोन IV में आता है दिल्ली
दिल्ली सिस्मिक ज़ोन IV में आता है, जो देश का दूसरा सबसे अधिक भूकंप संभावित क्षेत्र माना जाता है. यहां पिछले कुछ वर्षों में कई बार हल्के झटके महसूस किए गए हैं. 2022 में भी हरियाणा से आए 4.1 तीव्रता के भूकंप के झटके दिल्ली में महसूस किए गए थे. हालांकि, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, बीते एक दशक में दिल्ली में 5.0 से अधिक तीव्रता वाला कोई भूकंप दर्ज नहीं किया गया है.