दिल्ली-NCR में हीटवेव का रेड अलर्ट, राजस्थान में 48 डिग्री पहुंचा पारा, भीषण गर्मी की चपेट में पूरा उत्तर भारत
Delhi Weather Forecast: दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं 14 से 17 जून तापमान थोड़ा कम हो सकता है. इस दौरान रात को आंधी और बारिश होने की भी संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है.;
Delhi Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उमस भरी गर्मी पड़ रही है. तापमान 45 डिग्री के करीब पहुंचने वाला है. दूर-दूर तक गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. गर्मी इतनी है कि सुबह के 7 बजे लगता है दिन के 12 बजे हों. एक मिनट पंखा या कूलर बंद करने पसीने में भीग जा रहे हैं. आने वाले दिनों में पारा और बढ़ने की संभावना है.
दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत का चिलचिलाती गर्मी से बुरा हाल है. कहीं आने-जाने में भी लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों में थकान, सिर, दर्द समेत कई समस्याएं देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने बुधवार के लिए राजधानी में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. अब इसे रेड अलर्ट बदल दिया गया है.
दिल्ली में गर्मी का सितम
दिल्ली-एनसीआर में जून का महीना शुरु होते ही सूरज अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए. पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे लोगों परेशान है. गर्मी इतनी है कि सब कह रहें हैं इससे अच्छी सर्दी ही थी. मौसम विभाग ने गुरुवार 12 जून के लिए दिल्ली में लू का रेड अलर्ट जारी किया है. गर्मी का कहर और बढ़ेगा. वहीं आज रात से थोड़ी राहत मिलने के आसार है. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. वहीं 14 से 17 जून तापमान थोड़ा कम हो सकता है. इस दौरान रात को आंधी और बारिश होने की भी संभावना है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है.
अन्य राज्यों का हाल
यूपी में लोग भीषण गर्मी में झुलस रहे हैं. प्रदेश के 20 जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है. अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है. हरियाणा में तो दिन और रात दोनों समय गर्म हवाएं चल रही है. 15 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी है.
राजस्थान में तो लगता है इस साल सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं. यहां पर अधिकतम तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया है. पंजाब में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री चला गया है.
पहाड़ों का मौसम
जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी क्षेत्र में भी अधिकतम तापमान 40 के पार पहुंच गया है. उत्तराखंड के नैनीताल, बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ में गुरुवार यानी आज भारी वर्षा हो सकती है. इसलिए लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है.