दिल्ली वालों को मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत! मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश का जारी किया अलर्ट
Delhi-NCR Weather: दिल्ली–एनसीआर में 4 जुलाई की सुबह ठंडी हवाओं और गीली सड़कों के बीच मौसम ने हाल की गर्मी से राहत दी. IMD की रिपोर्ट अनुसार आज आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं तथा हल्की से मध्यम बारिश के साथ गर्जना और बिजली गिरने की भी संभावना है .;
Delhi-NCR Weather: देश भर में मानसून का आगमन होते ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है. दक्षिणी राज्यों और पहाड़ी इलाकों में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. दिल्ली-एनसीआर में दो दिन से आंशिक रूप से बादल छाए रहे, लेकिन बारिश न होने की वजह से उमस बढ़ गई है. गुरुवार (3 जुलाई) को दिल्ली से सटे राज्यों में कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कहीं उमस भरी गर्मी रही. हालांकि शुक्रवार 4 जुलाई की सुबह सुहानी हुई है. आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के कई राज्यों में आज गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. यूपी, एमपी, बिहार, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार है. राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश से बाढ़ से हालात बने हुए हैं. वहीं पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइट की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली‑NCR में तूफानी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी की चेतावनी
दिल्ली में बारिश के आसार
दिल्ली–एनसीआर में 4 जुलाई की सुबह ठंडी हवाओं और गीली सड़कों के बीच मौसम ने हाल की गर्मी से राहत दी. सुबह का आसमान सुहावना रहा, जिससे कई लोगों ने सोचा कि क्या बारिश दिनभर जारी रहेगी. IMD की रिपोर्ट अनुसार आज आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं तथा हल्की से मध्यम बारिश के साथ गर्जना और बिजली गिरने की भी संभावना है .
राजधानी में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36–38 °C और न्यूनतम तापमान 26–28 °C के आसपास रहने की उम्मीद है. इस दौरान 10-15 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. बीते दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 36.9 °C रहा, जो मौसमी औसत से 0.8°C कम है, जबकि न्यूनतम 27.7 °C रिकॉर्ड हुआ. दिल्ली में AQI 2 पर था, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है. दिल्ली में 5 और 6 जुलाई को भी बारिश और बिजली चमकने की संभावना जताई गई है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 4 जुलाई को बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. हालांकि कम बारिश होने से उमस एक बार फिर बढ़ गई है. विभाग ने अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है. पूर्वी यूपी में बारिश और गरज का अलर्ट जारी किया गया है.
बिहार के कई जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से हवा भी चल सकती है. उत्तराखंड में मानसून तबाही लेकर आया है. बारिश की वजह से लैंडस्लाइड और बादल फटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. आईएमडी ने आज भी बारिश की चेतावनी जारी की है.