दिल्ली-NCR वालों जरा हो जाओ सावधान! 30 अगस्त तक तेज हवा और बारिश का अलर्ट, पढ़िए यूपी से उत्तराखंड तक का अपडेट
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में सोमवार 25 अगस्त को मध्यम बारिश हो सकती है. पूरे दिन बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. राजधानी में शनिवार 30 अगस्त यानी इस पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम और तेज बारिश होती रहेगी. हालांकि बीच-बीच में धूप भी निकलेगी, लेकिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.;
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. ठंडी हवा और तेज आंधी के साथ बादल बरस रहे हैं. इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बारिश से जलभराव की समस्या तो पैदा हुई, लेकिन इससे मौसम सुहाना हो गया है. सोमवार 25 अगस्त की सुबह बारिश के साथ हुई. कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.
उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला अब तक जारी है. गंगा किनारे बसे शहर में रहने वाले लोगों के घरों में पानी भर गया है. मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह वर्षा होने की चेतावनी जारी की है. हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, यूपी, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार 25 अगस्त को मध्यम बारिश हो सकती है. पूरे दिन बादलों की आवाजाही लगी रहेगी. इस दौरान लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. अधिकतम तापमान 32 औऱ न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आज पूरे एनसीआर में मौसम ठंडा रहेगा.
आईएमडी का अनुमान है कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार 30 अगस्त यानी इस पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम और तेज बारिश होती रहेगी. हालांकि बीच-बीच में धूप भी निकलेगी, लेकिन आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस पूरे महीने बादलों की आवाजाही और धूप का आना-जाना लगा रहेगा.
यूपी का मौसम अपडेट
उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है. सोमवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी तो यूपी के लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन 29 अगस्त मौसम एक बार फिर करवट लेगा. 29 और 30 अगस्त को मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.
बिहार में भी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार में 25 अगस्त को करीब 20 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. हालांकि कुछ दिन बाद मानसून कमजोर होता दिखेगा और गर्मी पड़ने लग जाएगी. बीते दिन औरंगाबाद, पटना, गया, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, भागलपुर और खगड़िया समेत कई जिलों में वर्षा हुई.
उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी
आज उत्तराखंड के कुछ इलाकों जैसे देहरादून, टिहरी, नैनीताल, उत्तरकाशी और बागेश्वर में मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश, गरज-चमक और अत्यंत तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. ये चेतावनी विशेष तौर पर उन जगहों पर लागू है, जहां अचानक से बारिश का जोरदार दौर आने की संभावना है.