दिल्ली-NCR में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, हरियाणा-जम्मू-कश्मीर में स्कूल बंद; पंजाब-बिहार समेत इन राज्यों में बाढ़ से जनता परेशान

Delhi-NCR Weather: दिल्ली और एनसीआर में सोमवार से लगातार भारी बारिश हो रही है. इसलिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गुरुग्राम में तो कल 5-5 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा. प्रशासन ने गुरुग्राम में सभी स्कूलों को 2 सितंबर 2025 को ऑनलाइन क्लासेस कराने की सलाह दी गई है.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 2 Sept 2025 6:40 AM IST

Delhi-NCR Weather: देश भर में मानसून अपना रौद्र रूप दिखा रहा है. आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है. पहाड़ों में लैंडस्लाइड और बाढ़ की समस्या ने मैदानी क्षेत्रों पर भी प्रभाव डाला है. जम्मू-कश्मीर से हरियाणा तक अलर्ट जारी है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में सोमवार (1 सितंबर) दोपहर के समय से शुरू हुई बारिश अब तक नहीं रुकी है. हल्की से मध्यम और तेज बारिश का सिलसिला जारी है.

सोमवार को नोए़डा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी भर गया है. गाड़ी पानी में तैरती नजर आई और भारी जाम में गाड़ियां फंसी रहीं. इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार 2 सितंबर को भी भारी वर्षा का अनुमान जताया है.

दिल्ली में बारिश का अलर्ट

दिल्ली और एनसीआर में सोमवार से लगातार भारी बारिश हो रही है. इसलिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इससे पहले यह येलो अलर्ट था. कई राज्यों ने स्कूल-कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है. हालांकि अब तक दिल्ली सरकार की ओर से क्षेत्र में कोई स्कूल बंद करने की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन यदि बारिश जारी रहती है, तो सरकार स्कूलों को छुट्टी घोषित कर सकती है.

राजधानी में आज लगातार बारिश से यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़ा गया, दिल्ली आने में इसे दो दिन लगेंगे. फिर हालात और बिगड़ सकते हैं. मंगलवार तक दिल्ली में बाढ़ आ सकती है. मंगलवार को शाम 5 बजे से यमुना के पुराने ब्रिज से यातायात को बंद करने का आदेश दिया गया है.

यूपी का हाल

उत्तर प्रदेश में सोमवार यानी 2 सितंबर को कई जिलों में बारिश देखने को मिली, जिससे दोपहर और शाम दोनों वक्त उमस से राहत मिली है. अब मौसम विभाग ने 2 सितंबर को ही कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. आज सहारनपुर और शामली के आसपास के इलाकों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है. बिहार, झारखंड और राजस्थान समेत अन्य राज्यों में भी चेतावनी जारी की गई है.

हरियाणा में बारिश का कहर

दिल्ली से सटे हरियाणा में बारिश से हालात बेहद खराब हो चुके हैं. कई जिलों में सड़कों पर पानी भर गया है. गुरुग्राम में तो कल 5-5 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा. प्रशासन ने गुरुग्राम में सभी स्कूलों को 2 सितंबर 2025 को ऑनलाइन क्लासेस कराने की सलाह दी गई है.

वहीं पंजाब में कई जिलें बाढ़ की चपेट में हैं. लोगों को रहने के लिए छत का सहारा लेना पड़ रहा है. मान सरकार ने संकट को देखते हुए सभी स्कूलों को 3 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया है. हरियाणा और पंजाब में 2 सितंबर को भी तेज बारिश की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर में स्कूल बंद

पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में बारिश और बाढ़ से हालात खराब हैं. कितने लोगों के घर पानी में डूब गए बादल फटने की घटनाएं भी देखने को मिली. अब स्थिति को देखते हुए 2 सितंबर को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है.

वहीं उत्तराखंड के चमोली में भी आज 1 से 12वीं तक की कक्षाएं समेत आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश घोषित किया गया है. हिमाचल प्रदेश के हालात को देखते हुए पर्यटकों से अभी यात्रा न करने की अपील की जा रही है. व्यास नदी उफान पर हैं. राज्य में जगह-जगह पानी भरना है और गांव बाढ़ की चपेट में हैं.

Similar News