दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर समेत इन राज्यों को दी चेतावनी

Delhi-NCR Weather: दिल्ली में आज दिनभर आसमान बादलों से घिरा रहेगा और हल्की बूंदाबांदी के साथ कहीं तेज बारिश भी हो सकती है. 28 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होती रहेगी. वहीं जम्मू-कश्मीर में भारी वर्षा, गरज के साथ बौछारों और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 28 Aug 2025 6:40 AM IST

Delhi-NCR Weather: पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मानसून की तफ्तार अभी थम नहीं है. आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. लेकिन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में यह आफत बनकर बरस रही है. वहीं दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से रोजाना हल्की से मध्यम और भारी बारिश का दौर जारी है.

मौसम विभाग ने गुरुवार 28 अगस्त के लिए भी मौसम का अपडेट जारी किया है. आज दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान सहित अन्य राज्यों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इससे जलभराव और जाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में आज दिनभर आसमान बादलों से घिरा रहेगा और हल्की बूंदाबांदी के साथ कहीं तेज बारिश भी हो सकती है. यमुना नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी देखी गई, जिसकी वजह से प्रशासन ने 'येलो वॉच' अलर्ट जारी किया. आज कई इलाकों में वर्षा दर्ज की जा सकती है. इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेगी.

आईएमडी का कहना है कि हर साल दिल्ली में मानसून सितंबर के पहले सप्ताह में चला जाता है, लेकिन इस बार सितंबर में भी झमाझम बारिश के आसार हैं. 10 सितंबर के बाद ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. उससे पहले कहीं बादल और कहीं तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. पिछले शनिवार से लगातार बारिश हो रही है. 28 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होती रहेगी.

यूपी का मौसम

यूपी में बारिश थोड़ी थमती नजर आ रही है और गर्मी कहर बरसाना शुरू कर चुकी है. बुधवार को भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान हुए. लखनऊ में तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं 28 अगस्त को पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. 30 अगस्त से तेज बारिश होने लगेगी.

झारखंड में 29 अगस्त से बारिश होने की उम्मीद है. कोल्हान और संताल परगना जिलों में 29 और 30 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसलिए लोगों को सावधान रहने को कहा गया है. आज भी कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

जम्मू-कश्मीर का मौसम

कटार में बुधवार को वैष्णों देवी मंदिर मार्ग में लैंडस्लाइड से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. वहां लगातार तेज बारिश हो रही है. IMD ने गुरुवार 28 अगस्त के लिए भारी वर्षा, गरज के साथ बौछारों और ओले गिरने की चेतावनी जारी की है. जम्मू, आरएस पुरा, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कोट भलवाल, बिश्नाह, विजयपुर, पुरमंडल और कठुआ व उधमपुर के कुछ हिस्सों में इन घटनाओं की संभावना बनी हुई है. वहीं, रियासी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर, गूल, बनिहाल एवं संबंधित क्षेत्रों में मध्यम बारिश का अनुमान जताया गया है.

Similar News