दिल्ली वालों सावधान! राजधानी में 49 डिग्री पहुंचा पारा, IMD ने अगले दो दिनों तक लू का जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Delhi-NCR Weather: दिल्ली में तापमान 45.5°C से ऊपर पहुंच गया है, बुधवार को अधिकतम तापमान 49°C तक दर्ज किया गया है. IMD ने इससे भी ज्यादा गर्मी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका असर बुधवार को देखने को मिला.गलवार 10 जून को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.;

( Image Source:  canava )

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एसीआर समेत पूरा उत्तर भारत भीषण लू की चपेट में है. पिछले कुछ दिनों से आसमान से मानो आग बरस रही है. चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. घर से बाहर निकलना मतलब गर्म हवा का सामना करना. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक गर्म हवाओं के साथ तापमान में वृद्धि की चेतावनी जारी की है.

आईएमडी के मुताबिक, उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान 42-44 डिग्री या फिर उसके पार पहुंच गया है. दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बाहर निकला खतरे से खाली नहीं है. पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, बिहार और झारखंड समेत कई राज्यों में तापमान चरम पर है.

दिल्ली में 49 डिग्री पहुंचा पारा

राजधानी दिल्ली में सूरज के तीखे तेवर देखने को मिल रहे हैं. जून की शुरुआत से ही अचानक तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, अभी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है आने वाले दिनों में पारा और हाई होगा.

बता दें कि दिल्ली में तापमान 45.5°C से ऊपर पहुंच गया है, बुधवार को अधिकतम तापमान 49°C तक दर्ज किया गया है. IMD ने इससे भी ज्यादा गर्मी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका असर बुधवार को देखने को मिला. 11 जून तक राजधानी में लू की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी. वहीं अगले दो दिनों तक दोपहर में तापमान 44 और रात को 28 डिग्री रह सकता है.

आज कैसा रहेगा मौसम?

दिल्ली में मंगलवार 10 जून को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान हवा में नमी का स्तर 38 प्रतिशत तक रह सकता है. गर्मी से लोगों की नींद भी प्रभावित हो रही है. विभाग का कहना है कि 12 जून से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है.

अन्य राज्यों का हाल

उत्तर प्रदेश में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है. दोपहर के समय लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है. राजस्थान में तो मई के महीने से ही तपिश वाली गर्मी पड़ रही है. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बीकानेर, आमेर, जयपुर समेत अन्य इलाकों में ऐसा ही हाल है. पंजाब, हरियाणा, बिहार समेत कई राज्यों में अधिकतम तापमान 45 पहुंच गया है. विभाग ने लोगों को ठंडी चीजें खाने और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है.

Similar News