दिल्ली-NCR में गरज के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट, इन 5 राज्यों के लिए IMD ने दी बड़ी चेतावनी

Weather Update: मौसम विभाग ने 3 से 5 जून के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में बारिश का संभावना जताई है. पहाड़ी इलाकों में यात्रा पर जाने वालों को मौसम की स्थिति देखकर ही प्लान बनाने की सलाह दी गई है.;

( Image Source:  ani )

Weather Update: देश में इस बार मानसून समय से पहले आने से मौसम में बदलाव देखने को मिला. मुबंई में भारी बारिश तेज हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत तो दिलाई लेकिन इससे जलभराव का भी सामना करना पड़ा, इससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ. नॉर्थईस्ट में लगातार बारिश होने से बाढ़ और भूस्खलन से परेशानी बढ़ गई है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भी बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए कई राज्यों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. दिल्ली में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. पिछले साल के मुकाबले इस साल मई में गर्मी कम पड़ी है.

5 राज्यों में भारी बारिश अलर्ट

मौसम विभाग ने 3 से 5 जून के बीच पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में बारिश का संभावना जताई है. पहाड़ी इलाकों में यात्रा पर जाने वालों को मौसम की स्थिति देखकर ही प्लान बनाने की सलाह दी गई है. खासकर के उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पर जाने के लिए. विभाग ने कहा कि उत्तराखंड में 3 से 4 और पंजाब-हरियाणा में 3 जून को भारी बारिश होने का अनुमान है.

पूर्वोत्तर राज्यों मेघालय, असम, मणिपुर, त्रिपुरा और मिजोरम में बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं बिहार, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में 3-4 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. अगले 24 घंटे में सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश होने के आसार हैं. कर्नाटक, गोवा, कोंकण और केरल के तटीय इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

राजधानी दिल्ली का मौसम

आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार 3 जून से गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. इससे तापमान में गिरावट आएगी और गर्मी से राहत मिलेगी. आज तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चल सकती है.

पिछले एक महीने से दिन में गर्मी पड़ती है और शाम होते ही तेज-आंधी चलने लगती है. साथ ही बारिश भी होती है, जिससे मौसम सुहाना हो जाता है. हालांकि 8 जून के बाद तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी होगी और गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है.

Similar News