दिल्ली-NCR अभी नहीं थमने वाली बारिश! 21 अगस्त तक रुक-रुक कर बरसेंगे बादल, मुंबई से लेकर उत्तराखंड तक अलर्ट
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में आज सुबह हल्की धूप और बादलों की आवाजाही चालू रहेगी. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 पहुंच सकता है. वहीं 11 बजे से 12 बजे तक बारिश की संभावनाएं बन रहीं हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.;
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. तेज हवा के साथ वर्षा से मौसम सुहाना बना हुआ है, लेकिन सड़कों पर जलभराव भी हो गया है. दिल्ली से लेकर मुंबई तक जलभराव देखने को मिल रहा है. इससे कई बड़े हादसे भी हुए. मौसम विभाग ने आने वाले सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने का अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली, यूपी हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में अभी बारिश थमने वाली नहीं है. मैदानी इलाकों में तो रुक-रुक तक बारिश हो सकती है. वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में तो बादल फटने की घटनाओं से और मुसीबत बढ़ गई है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में आज सुबह हल्की धूप और बादलों की आवाजाही चालू रहेगी. अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 पहुंच सकता है. वहीं 11 बजे से 12 बजे तक बारिश की संभावनाएं बन रहीं हैं. बारिश होने से राजधानी की हवा भी साफ हो गई है. एयर इंडेक्स 118 रिकॉर्ड किया गया, जो कि मध्यम श्रेणी में आता है. 21 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान 35 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश में अगले चार दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने बहराइच, कानपुर, प्रयागराज, बनारस गंगा किनारे बसे सभी शहर के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां गंगा का जलस्तर बढ़ने से पहले ही बाढ़ आ गई है. सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो सामने आए.
उत्तराखंड में तो लगातार बारिश से नदियां उफान पर हैं. रोजाना लैंडस्लाइड की घटनाएं घट रही हैं. हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश होती रहेगा. इसलिए लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.
मुंबई में पानी ही पानी
माया नगरी मुंबई में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे सड़कों पर पानी भर गया है. गाड़ियां अपने आप पानी में बह रही है. लोगों को मजबूरन इसी पानी में भीगकर अपने काम पर जाना पड़ रहा है. वसई विरार और नालासोपारा में जलभराव से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. स्टेशन, रोड, सेंट्रल पार्क, नगीनदास पाड़ा, विवा कॉलेज क्षेत्र समेत अन्य जगहों पर बस पानी ही पानी देखने को मिल रहा है. अभी बारिश का कहर यहां जारी रहेगा.