दिल्ली-NCR में आजादी के जश्न के बीच बारिश और तूफान का अलर्ट, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी की चेतावनी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे. दोपहर के बाद आंधी-तूफान के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.;
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में बीते दिन मूसलाधार बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से लेकर पश्चिमी इलाकों में आधी रात से ही हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई थी. फिर मानसून की रफ्तार बढ़ी और राजधानी की सड़कें जलमग्न हो गई. बारिश के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए.
बारिश ने लोगों को राहत तो दी लेकिन हादसा भी हुए. दिल्ली के कालकाजी इलाके में बाइक सवार दो लोगों को पेड़ गिर गया. बहुत सी गाड़ियां पानी में डूब गईं और लोगों को घंटों जाम में फंसा रहना पड़ा. मौसम विभाग ने शुक्रवार 15 अगस्त के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी बारिश में भीग रही है. आज सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली के रोहिणी, बवाना, बादली, मुंडका, पश्चिम विहार, कश्मीरी गेट, राष्ट्रपति भवन, दिल्ली कैंट और इंडिया गेट समेत कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस वीकेंड सिर्फ मौसम का मिजाज खुशनुमा रहने वाला है.
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे. दोपहर के बाद आंधी-तूफान के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
यूपी का मौसम अपडेट
15 अगस्त को उत्तर प्रदेश में मौसम सुहाना बना हुआ है. आज झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. सीतापुर, मुरादाबाद, झांसी, बस्ती, गोरखपुर, बरेली, मुजफ्फरनगर और इटावा में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ इलाको में हल्की बारिश हो सकती है. यूपी में शनिवार 16 अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं. वहीं 17 और 18 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में गरज के साथ वर्षा हो सकती है.
उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने 15 अगस्त को उत्तराखंड के 5 जिलों को अलर्ट रहने को कहा है, जिनमें देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर जिले शामिल हैं. यहां पर आज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हो रही है. नदियां उफान पर हैं और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
आईएमडी ने जम्मू-कश्मीर में 15, 17 और 18 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई है. 15 से 20 अगस्त तक उत्तराखंड में अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. आज पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बारिश होने का अनुमान है.