दिल्ली-एनसीआर में आज गरज के साथ बारिश का अलर्ट, जानें पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों का मौसम अपडेट
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. 4 और 5 जुलाई को भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इस दौरान गरज के साथ छिटपुट बारिश होने का अनुमान है.;
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे भारत में मानसून के आने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि थोड़ी देर की बारिश ने उमस भी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने गुरुवार 3 जुलाई के लिए बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के आगमन से पहाड़ी राज्यों में तो आसपास से बारिश आफत बनकर बरस रही है. कई जगह बादल फटने और बाढ़ की समस्या हो गई है. वहीं पंजाब, हरियाणा, बिहार, झारखंड, यूपी समेत अन्य राज्यों में बारिश बहार लेकर आई है, जिसका गर्मी की मार झेल रहे लोग इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें :दिल्ली‑NCR में तूफानी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी की चेतावनी
दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली में मानसून बहुत धीमी रफ्तार में है. कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी तो हो रही है, लेकिन ज्यादा बारिश न होने की वजह से उमस बढ़ गई है. मौसस विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली में भारी बारिश होने की संभावना है. गुरुवार के मौसम की बात करें तो आज राजधानी में पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इस दौरान गरज के साथ छिटपुट बारिश होने का अनुमान है.
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है. 4 और 5 जुलाई को भी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. बता दें कि आईएमडी ने अगले 7 दिनों तक दिल्ली को ग्रीन जोन में बने रहने की उम्मीद जताई है.
अन्य राज्यों का हाल
मौसम विभाग ने बताया कि आज बिहार, यूपी, एमपी, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में मध्यम से भारी बारिश होने के आसार हैं. छत्तीसगढ़, बंगाल, सिक्किम और झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अलर्ट है. इसके अलावा अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा.
पहाड़ी राज्यों में बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों बादल फटने से बाढ़ आ गई है. कई नदियां उफान पर बह रही है, 20 से ज्यादा घर पानी में बह गए. मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मौसम विभाग अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उत्तराखंड में भी बादल फटने के घटनाएं बढ़ती जा रही है. भारी बारिश से लैंडस्लाइड होने से चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है. गुरुवार 3 जुलाई को भी तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है.