दिल्ली-NCR में 6 सितंबर तक बारिश का अलर्ट, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई शहर अलर्ट मोड पर, यहां भी बरसेंगे बादल

Delhi-NCR Weather: आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को बारिश की चेतावनी जारी की है. पूर्वी, दक्षिणी-पूर्वी हिस्से और मध्य दिल्ली के नॉर्थ इलाकों में बौछारें पड़ने का अनुमान है. विभाग ने 6 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 1 Sept 2025 6:40 AM IST

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम लगातार करवट ले रहा है. कभी तेज धूप तो कभी बारिश दौर जारी है. कई दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है और सुबह की शुरुआत ठंडी-ठंडी हवाओं के साथ हो रही है. हालांकि दिल्ली में बारिश की रफ्तार थोड़ी कम है लेकिन आसमान में बादल छाए रहते हैं. इस बीच मौसम विभाग ने सोमवार 1 सितंबर का अपडेट जारी किया है.

आईएमडी के मुताबिक, आज पहाड़ी राज्यों में बारिश का कहर जारी रहेगा. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक बारिश होती रहेगी. दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में गरज के साथ वर्षा हो सकती है.

दिल्ली में कब होगी बारिश?

आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को बारिश की चेतावनी जारी की है. पूर्वी, दक्षिणी-पूर्वी हिस्से और मध्य दिल्ली के नॉर्थ इलाकों में बौछारें पड़ने का अनुमान है. इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेगी. इसलिए घर से निकलने तो छाता साथ जरूरी ले जाएं.

दिल्ली में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. अगस्त के महीने में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रिकॉर्ड किया गया. रात के समय बारिश से हल्की ठंड भी महसूस होने लगती है. लो प्रेशर की वजह से सितंबर में भी झमाझम बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के लिए अलर्ट जारी किया है. विभाग ने 6 सितंबर तक बारिश की संभावना जताई है.

यूपी-बिहार का मौसम

उत्तर प्रदेश में 1 सितंबर को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. मथुरा, अलीगढ़, आगरा, ललितपुर, इटावा, मोरादाबाद, जालौन समेत कई जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. खासकर गंगा किनारे बसे शहरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है क्योंकि वहां जलस्तर पहले ही बढ़ा हुआ है. कई गांवों में तो बाढ़ आ गई.

बिहार की बात करें तो आज से बिहार में मानसून फिर से सक्रिय हो सकता है और कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान है. सीतामढ़ी, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, किशनगंज और सुपौल में सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है. वहीं दक्षिण बिहार के नवादा, गया, जमुई और औरंगाबाद में भी तेज बारिश होने की संभावनाएं हैं. इसके अलावा भोजपुर, खगड़िया, बेगूसराय और भागलपुर में स्थिति और गंभीर हो सकती है. वहीं उत्तराखंड, एमपी, राजस्थान समेत अन्य में भी आज से बारिश का भयानक रूप देखने को मिल सकता है.

Similar News