दिल्ली-NCR में उमस से लोग परेशान, मुंबई और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में अलर्ट, जानें कब होगी बारिश

Delhi-NCR Weather: दिल्ली में 22 अगस्त को बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और रात या देर शाम के समय कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 22 Aug 2025 6:58 AM IST

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन-चार दिन से बारिश की रफ्तार थम गई है. तेज धूप के साथ दिन की शुरुआत हो रही है और पूरे दिन उमस भरी गर्मी से लोगों को बुरा हाल है. एक मिनट पंखा बंद करने पर पसीने से भीग जा रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

आईएमडी के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तेज वर्षा होने की संभावना है. कहीं पर ज्यादा बारिश भी होने का अनुमान है. शुक्रवार 22 अगस्त को मानसून फिर से रफ्ताप पकड़ने वाला है. कई राज्यों में आंधी-तूफान के साथ मूसलाधार बारिश के आसार हैं.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 22 अगस्त को बारिश का अलर्ट जारी किया है. आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और रात या देर शाम के समय कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. अधिकतम तापमान 34–36 °C और न्यूनतम तापमान 24-26 °C के बीच रहने की संभावना है.

मानसून फिर सक्रिय हुआ है और अगले 24 घंटे में दिल्ली सहित कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. AQI.in जैसी साइटों पर तापमान 36.3 °C तक बढ़ने और बारिश की 86% संभावना का एक अलग पूर्वानुमान है. दिल्ली में 25 अगस्त तक लगातार बारिश की आशंका जताई जा रही है. इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेगी.

मुंबई में बारिश का अलर्ट

बीत कुछ दिनों से मुंबई में भारी बारिश हो रही है, जिससे गंभीर जलभराव हुआ और नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. इस ज्यादा बारिश के कारण IMD ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरि और पालघर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया. इसी के चलते 21 अगस्त को कई स्थानों पर जलभराव के कारण कई लोकल ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गईं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी हुई.

अन्य राज्यों का हाल

22 अगस्त को उत्तर प्रदेश में बेमौसम मानसून की एक्टिव हो रहा है और कहर बरपाने की संभावना है, जिससे 15 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं बिहार के 10 से अधिक जिलों- जैसे गया, नवादा, औरंगाबाद, नालंदा, जहानाबाद, रोहतास, जमुई, समस्तीपुर, दरभंगा और बेगूसराय में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसी बीच मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड और राजस्थान को भी बारिश से सावधान रहने की सलाह दी है.

Similar News