साहब मालकिन बहुत डांटती थी... दिल्ली डबल मर्डर केस के आरोपी मुकेश ने खोले कई राज
Delhi Double Murder Case: दिल्ली के लाजपत नगर में एक शख्स ने अपनी मालकिन और उसके बेटे की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. आरोपी मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसका मालकिन उसको अक्सर डांटती रहती थी, जिसके कारण वो नाराज था.;
Delhi Double Murder Case: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डबल मर्डर केस से सनीसनी मची हुई है. लाजपत नगर के ब्लॉक F में 42 वर्षीय रुचिका सेवानी और उनके 14 साल के बेटे कृष की निर्मम हत्या कर दी गई. इस मामले ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. पुलिस ने पासवान को गिरफ्तार किया है और आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया. अब केस में नई जानकारी सामने आई है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी गरमेंट्स की दुकान में ड्राइवर और हेल्पर का काम करता है. आरोपी को बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया. पुलिस की पूछताछ में मुकेश ने हत्या के पीछे का चौंकाने वाला खुलासा किया है. इस घटना के एक बार फिर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.
मां-बेटे की हत्या की वजह
आरोपी मुकेश ने पुलिस को बताया कि उसका मालकिन उसको अक्सर डांटती रहती थी, जिसके कारण वो नाराज था. बुधवार को भी उसे डांटा था. यह हमला सुबह की डांट के बाद मुकेश ने मालिक की हत्या करने का प्लान बनाया. कैमरे में रिकॉर्ड हुआ कि आरोपी ने शाम को रुचिका को बेडरूम में और बारह बेटे कृष को बाथरूम में काटकर मार रहा था. कृष ने भी मुकेश को डांटा जिससे वो और गुस्सा हो गया.
नौकर को डांटना पड़ा भारी
आरोपी ने बताया कि रुचिका उसे हमेशा किसी न किसी बात को लेकर डांटती थी. स्टाफ के सामने भी, जिससे सब उसका मजाक उड़ाते थे. मुझे पेट दर्द की समस्या रहती थी और जांच में किडनी में पथरी निकली. इलाज के लिए मैंने 4 दिन की छुट्टी मांगी तो उस पर भी मुझे डांटा गया.
मुकेश ने कहा, रुचिका से 43 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लिए थे वो भी वापस मांग लिए थे. रुचिका ने धमकी दी कि अगर पैसे वापस नहीं दिए तो वो उसे नौकरी से निकाल देगी. इससे वह नाराज हो गया और शाम को मालिकन की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.
कैसे पकड़ा गया आरोपी मुकेश
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. सीसीडटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस आरोपी मुकेश तक पहुंची, जो कि अमप कॉलोनी का रहना वाला है. वहां जाकर पता चला कि वो बिहार के हाजीपुर फरार है. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक की और आरोपी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मगध एक्सप्रेस में बैठकर भागने की तैयारी में था. दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस ने संपर्क किया और फिर उसे पं. दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया.