दिल्ली का कौन सा विधायक है सबसे ज्यादा अमीर, किस पर दर्ज हैं कितने मामले? जानें सबकुछ

दिल्ली चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी 22 वोटों पर ही सिमट गई. वहीं इस चुनाव में जीतने वाले कौन से प्रत्याशियों के पास कितनी संपत्ति है? कौन सा प्रत्याशी सबसे ज्यादा उम्र वाला है, और किस उम्मीदवार पर सबसे अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. उससे जुड़ी जानकारी जानते हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ. भाजपा ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की, अब इंतजार है तो सिर्फ सरकार बनने का राजधानी में 27 सालों बाद भाजपा का राज होने वाला है. वहीं उससे पहले आइए जानते हैं कि इस चुनाव में जीतने वाले सबसे अमीर, युवा और बुजुर्ग विजेता कौन है. इसी के साथ किस उम्मीदवार के खिलाफ सबसे ज्यादा क्रिमिनल रिकॉर्ड दर्ज हैं.

भाजपा का सबसे अमीर उम्मीदवार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस चुनाव में सबसे अमीर विजेता का ताल्लुक सीधे भाजपा से है. पहला नाम मनजिंद सिंह सिरसा जिन्होंने दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट से जीत हासिल की है. उनके पास 248 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति दर्ज की गई है. इस चुनाव पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश शर्मा का नाम भी अमीर उम्मीदवार की लिस्ट में दर्ज हैं. उनके पास कुल 115 करोड़ रुपये संपत्ति है. वहीं भाजपा के करनैल सिंह भी है जिन्होंने शकूरबस्ती से जीत हासिल की है. उनके पास 259 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

सबसे युवा और बुजुर्ग उम्मीदवार

वहीं इस चुनाव में लड़ने वाला सबसे युवा विजय उम्मीदवार भी भाजपा से हैं. उनका नाम हैं उमंग बजाज, जिन्होंने राजिंदर नगर सीट से दीत हासिल की है. आपको बता दें कि चुनाव लड़ने वाले 699 वाले उम्मीदवारों में से एक है उमंग बजाज. वहीं सबसे बुजुर्ग कैंडिडेट की अगर बात की जाएं तो वो भी भाजपा से ही हैं. उनका नाम तिलक राम गुप्ता है. उनकी उम्र 73 साल है. तिलक राम गुप्ता ने इस बार त्रिनगर सीट से जीत हासिल की है.

इन उम्मीदवारों के नाम इतने आपराधिक मामले दर्ज

चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार जिनके नाम सबसे अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं, ऐसे उम्मीदवार दोनों ही पार्टियों से हैं. भाजपा और आम आदमी पार्टी से AAP पार्टी के ओखला से जीतने वाले प्रत्याशी अमानतुल्लाह जिनके ऊपर 19 आपराधिक मामले दर्ज हैं. आम आदमी पार्टी से ही कुल्दीप कुमार भी हैं. जिन्होंने कोंडली सीट से जीत हासिल की है. कुल्दीप सिंह के खिलाफ कुल 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं. तीसरे प्रत्याशी जरनैल सिंह जिन्होंने तिलक नगर से जीत हासिल की उनपर चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं एक और प्रत्याशी हैं संजीव झा जिन्होंने बुराड़ी सीट से आम आदमी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ा था.

लिस्ट में भाजपा की ओर से दो प्रत्याशी हैं. जिनपर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उनमें पहला नाम राजौरी गार्डन से लड़ने वाले मनजिंदर सिंह सिरसा का नाम है. उनपर कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस तरह एक और प्रत्याशी भाजपा से प्रवेश वर्मा भी हैं. जिन्होंने नई दिल्ली सीट से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी संयोजक के खिलाफ चुनाव लड़ा था. प्रवेश वर्मा के नाम एक आपराधिक मामला दर्ज है.

Similar News