Somnath Bharti Exclusive Interview: दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मालवीय नगर से AAP विधायक सोमनाथ भारती ने 'स्टेर मिरर हिंदी' के कार्यक्रम 'क्या बोलती दिल्ली' में कई मुद्दों पर बेबाकी से अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि मालवीय नगर की जनता के लिए मैं हर घड़ी उपलब्ध रहता हूं. अरविंद जी का विश्वास पात्र हूं. भारती ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को बीजेपी ने ही दिल्ली में लाया है. सोमनाथ भारती ने और किन-किन मुद्दों पर बात की है, देखिए इस EXCLUSIVE इंटरव्यू में...