दिल्ली में कैब ड्राइवर की चाकू से हत्या, क्या सिर्फ 400 रुपये को लेकर था विवाद?
कैब चालक ने पुलिस को बताया कि आरोपी 400 रुपये का किराया नहीं देना चाहते थे और उन्होंने उसके साथ झगड़ा शुरू कर दिया, जिसके बाद एक यात्री ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया. पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए और उसके बाद एक युवक को अरेस्ट कर लिया, जिसका नाम दीपांशु है. पुलिस अन्य आरोपियों की छानबीन में लगी हई है.;
आज के जमाने में पैसा जो न करा दे वो कम है. दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है, जहां पर पैसों के लिए कुछ युवकों ने कैब ड्राइवर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. मामला सोनिया विहार का है, जहां पर 400 रुपये के लिए पूरा विवाद हुआ है. पुलिस ने एक नाबालिग और दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. मृतक की पहचान संदीप के रूप में की गई है, वहीं आरोपी की पहचान दीपांशु के रूप में हुई है.
पैसों के लिए हुआ विवाद
गांव प्योली महोबा इटावा के रहने वाले संदीप अपने चाचा के साथ जहांगीरपुरी में रहते थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक भाई है. संदीप कैब चलाता था और 17 दिसंबर की रात को वह खोड़ा कॉलोनी से तीन युवकों को लेकर सोनिया विहार गया था, वहां पर जाकर संदीप ने युवकों से 400 रुपये किराया मांगा. जिसके बाद उन सब के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि संदीप ने तीन में से एक युवक को चांटा मार दिया. तभी युवकों के दो और दोस्त वहां पर आ गए. तभी एक युवक ने संदीप के सिर और पेट पर चाकू से हमला बोल दिया और फिर वहां से सभी फरार हो गए. संदीप किसी तरह पुलिस बूथ पर गया. पुलिस उसे पास के अस्पताल लेकर गई और वहां से उन्हें जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहीं 19 दिंसबर को संदीप ने अपना दम तोड़ दिया.
संदीप ने पुलिस को दिया बयान
पुलिस को दिए गए अपने बयान में संदीप ने कहा- "कि वह नोएडा से दीपांशु उर्फ आशु, राहुल और मयंक को सोनिया विहार के पुस्ता 2 पर लेकर आया था. संदीप ने पुलिस को बताया कि आरोपी 400 रुपये का किराया नहीं देना चाहते थे और उनसे झगड़ा करने लगे. झगड़े के दौरान उनके एक साथी निखिल और एक नाबालिग ने कथित तौर पर संदीप के सिर और पेट में चाकू घोंप दिया."
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए और उसके बाद एक युवक को अरेस्ट कर लिया, जिसका नाम दीपांशु है. साथ ही एक नाबालिग साथी को भी पकड़ गया. जांच में यह पता लगा है कि कैब प्रतिक नाम के व्यक्ति के नाम पर बुक हुई थी. प्रतीक ने खुलासा किया कि- " 17 दिसंबर को, वह दीपांशु, राहुल, मयंक, निखिल और एक नाबालिग के साथ कोंडली में मिले, जहां उन्होंने शराब पी. इसके बाद, उसने दीपांशु, राहुल और मयंक के लिए एक कैब बुक की, क्योंकि वे सोनिया विहार इलाके में रहते हैं." प्रतीक की निशानदेही पर दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया गया और उसने खुलासा किया कि उसके दोस्त निखिल, जो बाद में झगड़े के दौरान उनके साथ शामिल हो गया था, ने कथित तौर पर संदीप को चाकू मार दिया था. पुलिस अन्य आरोपियों की छान में लगी हई है.