दिल्ली में कांग्रेस-आप के बीच क्यों नहीं बनी बात? सीनियर लीडर ने कर दिया खुलासा - हम तो तैयार थे लेकिन...
Delhi Assembly Election 2025: 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान 5 फरवरी को होना है, जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.;
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आप आमने - सामने है. दोनों पार्टी जहां लोकसभा चुनाव में एक साथ चुनाव लड़ने के बाद विधानसभा में किनारा कर लिया. हालांकि, दोनों के बीच बात क्यों नहीं बन पाई, इसे लेकर कोई खबर सामने नहीं आई. लेकिन अब इसे लेकर कांग्रेस के सीनियर लीडर अजय माकन ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.
अजय माकन ने राजधानी दिल्ली में दोनों दलों के बीच गठबंधन न होने के लिए आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, 'हरियाणा और दिल्ली दो जगहों पर हम आप के साथ गठबंधन करना चाहते थे, लेकिन जेल से बाहर आने के बाद सितंबर में केजरीवाल ने घोषणा की कि आप हरियाणा में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि हमारी बातचीत अंतिम चरण में थी.'
'गठबंधन न होने का कारण हैं केजरीवाल'
दिल्ली में बातचीत विफल रहने का दोष केजरीवाल पर मढ़ते हुए अजय माकन ने कहा, 'लोकसभा चुनाव के बाद केजरीवाल ने खुद कहा था कि हम दिल्ली में अकेले लड़ेंगे.' लोकसभा में मिली असफलता के बाद आप ने कांग्रेस से किनारा कर लिया. हालांकि, खबर ये भी आई कि कांग्रेस ने इस गठबंधन के लिए काफी कोशिश की थी.
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का भी फूटा गुस्सा
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने भी आप सुप्रीमों केजरीवाल पर अपना गुस्सा उतारा है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव भी हमें अपने बूते लड़ना चाहिए था. जब उसके परिणाम सामने तब जाकर ये फैसला लिया गया कि अकेले लड़ना है. गठबंधन से अलग होने का नतीजा है कि हम एक मजबूत स्थिति में आए हैं. उन्होंने कहा कि अकेले आने के बाद ही हम बेहतर स्थिति में हैं.