सरकारी नौकरी का दरवाज़ा खुला! बिहार में 12,543 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, युवाओं के लिए है बड़ा मौका

बिहार सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. इस साल बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) 12,543 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू कर चुका है. क्षेत्र सहायक की परीक्षा पूरी हो चुकी है और इंटर स्तरीय परीक्षा से लेकर प्रयोगशाला सहायक तक कई पदों पर नियुक्ति होने जा रही है. युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है.;

( Image Source:  sora ai )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

बिहार सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रही है. 50 लाख युवाओं को पहले ही नौकरी और रोजगार के अवसर दिए जा चुके हैं. अब सरकार का अगला लक्ष्य 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देना है. इस मिशन को पूरा करने में बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) अहम भूमिका निभा रहा है. इसी दिशा में आयोग इस साल 12,543 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर चुका है. इनमें कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं शामिल हैं, जिससे विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरा जाएगा और युवाओं को नौकरी का अवसर मिलेगा.

आयोग ने इस साल कई श्रेणियों में भर्ती निकाली है. द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 12,199 पद, प्रयोगशाला सहायक के 143 पद और क्षेत्र सहायक के 201 पद शामिल हैं. अगस्त 2025 में क्षेत्र सहायक की लिखित परीक्षा पहले ही कराई जा चुकी है. इसके साथ ही, प्रयोगशाला सहायक और अन्य पदों के लिए भी परीक्षाओं की तैयारी पूरी हो रही है. इतने बड़े पैमाने पर भर्ती निकलने से युवाओं में उत्साह है और सरकारी नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है.

रिजल्ट जारी, बाकी जिलों की बारी जल्द

भर्ती प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है. कार्यालय परिचारी (विशिष्ट) पदों के लिए 25 जिलों का रिजल्ट घोषित हो चुका है, केवल गया और सीवान का परिणाम बाकी है. इन दोनों जिलों का रिजल्ट भी जल्द जारी होगा. वहीं, कार्यालय परिचारी के 238 पदों के लिए परीक्षा 11 मई को और कल्याण व्यवस्थापक या निम्नवर्गीय लिपिक के 56 पदों के लिए परीक्षा 29 जून को आयोजित की गई थी. आयोग का कहना है कि रिजल्ट निर्धारित समय पर जारी किए जाएंगे, जिससे उम्मीदवारों को लंबा इंतजार न करना पड़े.

आने वाले महीनों में और बड़ी बहाली

बिहार एसएससी आने वाले महीनों में और भी बड़े पैमाने पर बहाली करने जा रहा है. चतुर्थ स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत 1481 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा, कार्यालय परिचारी या परिचारी (विशिष्ट) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर 3727 पदों की बहाली भी प्रस्तावित है. आयोग ने इन परीक्षाओं की लगभग पूरी तैयारी कर ली है. अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर-नवंबर तक इन परीक्षाओं की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इससे हजारों नए उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी का अवसर मिलेगा.

भर्ती प्रक्रिया में आया बड़ा बदलाव

कुछ साल पहले तक बिहार कर्मचारी चयन आयोग की स्थिति धीमी थी. हर साल केवल 1-2 प्रतियोगी परीक्षाएं ही आयोजित होती थीं और उनका रिजल्ट आने में कई-कई महीने या कभी-कभी साल लग जाते थे. लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं. अब हर साल 3 से 5 प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं और रिजल्ट भी तय समय पर घोषित हो रहा है. आयोग के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि पारदर्शी और तेज़ भर्ती प्रक्रिया के कारण विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को समय पर भरा जा रहा है. यह बदलाव युवाओं के लिए राहत की बड़ी खबर है.

बहाली का इंतजार खत्म, सरकार का मिशन मजबूत

बिहार में लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह बड़ी खुशखबरी है. आयोग की तेजी और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया से अब बहाली का इंतजार कम हो गया है. सरकार का 1 करोड़ रोजगार का लक्ष्य अब दूर नहीं दिख रहा. आयोग और सरकार मिलकर युवाओं को नौकरी का अवसर देने में जुटे हैं. इससे राज्य के युवाओं का भविष्य सुरक्षित होगा और बेरोजगारी की समस्या में भी कमी आएगी.

Similar News