AI और डीपफेक वीडियो पर चुनाव नहीं होता है, अश्लील वीडियो विवाद के बीच सुनील कुमार पिंटू ने बताई जीत की वजह- देखें Video
अश्लील वीडियो विवाद पर सुनील कुमार पिंटू ने सफाई में कहा कि लोगों ने मुझसे कहा कि केस कर दीजिए, मैंने केस भी कर दिया. मैंने कहा कि मैं इसे जनता की अदालत में ले जाऊंगा और जनता इस पर मुहर लगाएगी और जिसने भी मुझे बदनाम करने का दुस्साहस किया है. उसके मुंह पर काली आज जनता ने लगाकर मेरे सच्चाई पर मुहर मारकर दी है. आगे कहा कि आज जनता ने बता दिया है कि जो चार- पांच आदमी बदनाम करने में लगे आज जनता ने उनका मुंह काला कर दिया है.;
बिहार चुनाव के नतीजों के बीच सोशल मीडिया पर एक नाम सबसे ज्यादा सुर्खियों में है- सीतामढ़ी के चर्चित प्रत्याशी सुनील कुमार पिंटू. दो अलग-अलग कथित अश्लील वीडियो विवादों में घिरने के बाद भी पिंटू ने शानदार जीत दर्ज की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहस और मीम्स की बाढ़ आ गई है. उनकी जीत ने कई यूज़र्स को चौंका दिया, तो कई उनकी जीत को “बवाल”, “धांसू” और “अनएक्सपेक्टेड” बता रहे हैं.
कथित MMS कांड में वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि सुनील कुमार पिंटू एक महिला के साथ बंद कमरे में आपत्तिजनक हालात में दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पोस्ट्स का दावा है कि यह वीडियो दो साल पहले AI के जरिए बनाया गया था, जिसकी पुष्टी State Mirror Hindi नहीं करता है. विवादों के बावजूद पिंटू की जीत ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड: ‘धाकड़ महाराज’ से लेकर ‘Naughty Man’ तक
पिंटू के जीतते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ आने लगीं. कुछ यूजर्स उन्हें मज़ाक-मज़ाक में "धाकड़ महाराज", तो कुछ "Naughty Man" कहकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं कुछ समर्थक इसे उनकी “ग्राउंड पकड़” और “जनता के भरोसे” की जीत बता रहे हैं. कुछ यूजर्स तो अब सार्वजनिक रूप से यह मांग कर रहे हैं कि पिंटू को मंत्री या उप-मुख्यमंत्री बनाया जाए. हालांकि यह सिर्फ सोशल मीडिया की चर्चाएं हैं.
सुनील की जीत पर क्या मचा हल्ला?
Manushweta नाम के एक यूजर ने लिखा कि, सिर्फ इतना ही नहीं सुनील कुमार पिन्टू जैसा अश्लील व्यक्ति जिसको अमित शाह ने बिहार ईलेक्शन प्रचार के दौरान अपना खास दोस्त बताया था उसको बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग उठ रही है, इस देश को भगवान बचाए क्योंकि पूरी सत्ता अपराधियों के हाथ में है. Dhairy नाम के एक यूजर ने लिखा कि, BJP के मंत्री सुनील कुमार पिंटू इसका 2- 2 अश्लील वीडियो वायरल हुआ था इसके बाद भी ये जीत गया. बिहार वाले बाद में इन लोगों से सम्मान, न्याय के लिए उम्मीद करेंगे.
जीत के बाद अश्लील वीडियो विवाद पर क्या बोले सुनील कुमार पिंटू?
अश्लील वीडियो विवाद पर सुनील कुमार पिंटू ने सफाई में कहा कि लोगों ने मुझसे कहा कि केस कर दीजिए, मैंने केस भी कर दिया. मैंने कहा कि मैं इसे जनता की अदालत में ले जाऊंगा और जनता इस पर मुहर लगाएगी और जिसने भी मुझे बदनाम करने का दुस्साहस किया है. उसके मुंह पर काली आज जनता ने लगाकर मेरे सच्चाई पर मुहर मारकर दी है. आगे कहा कि आज जनता ने बता दिया है कि जो चार- पांच आदमी बदनाम करने में लगे आज जनता ने उनका मुंह काला कर दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि, आज सीतामढ़ी की जनता का निर्णय आ गया कि AI और डीपफेक वीडियो पर चुनाव नहीं होता है. लोकतंत्र में आज जनता के पास जाइए और जनता से हिसाब मांगिए ताकि जनता आपको चुन सके मैंने वहीं किया हर एक दरवाजे पर जाकर अपना हिसाब मांगा और उनके आशीर्वाद मांगा. उन्होंने आगे कहा कि आज जनता की जीत है आगे कहा कि सीतामढ़ी के विकास में जो भी कार्य शुरु है उसे जल्दी से पूरा करना है.