घूंघट में रहकर Khan Sir की बीवी ने मचाया तहलका, पहली बार ऐसे दिखीं A S Khan, देखें VIDEO

Khan Sir Marriage Photos: भारत के सबसे चर्चित और लोकप्रिय शिक्षकों में शामिल खान सर ने चुपचाप शादी रचाने के बाद अब सबको चौंकाते हुए 2 जून को अपनी शादी का रिसेप्शन आयोजित किया. सबसे बड़ी बात यह रही कि उनकी पत्नी A S Khan पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आईं, हालांकि उन्होंने पूरे समारोह के दौरान घूंघट में रहकर सबकी जिज्ञासा और बढ़ा दी.;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 3 Jun 2025 1:48 AM IST

Khan Sir Marriage Photos: भारत के सबसे चर्चित और लोकप्रिय शिक्षकों में शामिल खान सर ने चुपचाप शादी रचाने के बाद अब सबको चौंकाते हुए 2 जून को अपनी शादी का रिसेप्शन आयोजित किया. सबसे बड़ी बात यह रही कि उनकी पत्नी A S Khan पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आईं, हालांकि उन्होंने पूरे समारोह के दौरान घूंघट में रहकर सबकी जिज्ञासा और बढ़ा दी.

ब्लैक सूट में मुस्कुराते खान सर, घूंघट में छुपी रहस्य से भरी दुल्हन

पटना के एक भव्य रिसेप्शन में जब खान सर ब्लैक सूट, गुलाबी शर्ट और लाल टाई पहनकर मुस्कराते हुए पहुंचे, तो हॉल में मौजूद हर आंख उन पर ठहर गई. लेकिन लोगों की असली उत्सुकता उनकी पत्नी की पहली झलक को लेकर थी। घूंघट में छिपी दुल्हन – A.S. Khan – एक बार फिर अपनी पहचान रहस्य ही बनी रहीं। मौजूद मेहमानों को भी उनकी पूरी झलक नसीब नहीं हो सकी.

खान सर, जो आम तौर पर अपनी निजी जिंदगी को लेकर बेहद गोपनीय रहते हैं, इस बार भी रिसेप्शन में हल्के-फुल्के अंदाज़ में नजर आए। सोशल मीडिया पर अब इस रिसेप्शन की तस्वीरें और चर्चाएं तेजी से वायरल हो रही हैं.

कौन हैं A.S. Khan?

सूत्रों की मानें तो A.S. Khan बिहार के सीवान जिले से हैं. वो न सिर्फ सुंदरता बल्कि बुद्धिमत्ता की मिसाल हैं. शुरुआती शिक्षा उन्होंने ICSE बोर्ड से की और फिर उच्च शिक्षा में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से खान सर की निजी जिंदगी का हिस्सा रही हैं, लेकिन पब्लिक लाइफ से अब तक खुद को दूर ही रखा है.

रिसेप्शन में सितारों का जमावड़ा

इस खास मौके पर शिक्षा, राजनीति, प्रशासन और फिल्मी दुनिया से जुड़ी कई चर्चित हस्तियां शरीक हुईं. शिक्षा जगत से फिजिक्स वाला के अलख पांडे और इंग्लिश की मशहूर शिक्षिका नीतू मैम भी इस समारोह में शामिल हुए. दोनों ने नवविवाहित जोड़े को दिल से आशीर्वाद दिया.

क्या सोशल मीडिया पर आएगी पहली झलक?

खान सर के लाखों फैंस अब भी इंतज़ार में हैं कि उनकी पत्नी की पहली तस्वीर या वीडियो कब सामने आएगी. सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी है – क्या A.S. Khan की झलक मिल पाएगी, या ये रहस्य अब भी कायम रहेगा?

Similar News