उसमें कोई तो शक्ति जरूर है....हैवानियत पर उतरी महिला, काट खाई पति की जीभ, खून पीकर हुई फरार
बिहार के गया से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति की जीभ काट लिया. इतना ही नहीं, वह जीभ को निगल ली और फिर खून भी पी लिया. इस मामले में महिला के पति ने पुलिस वालों को कुछ ऐसा बताया, जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे.;
बिहार के गया जिले के खिजरसराय में 36 साल के मुकेश दास के साथ एक ऐसा रहस्यमयी हादसा हुआ जिसने सबको चौंका दिया. उनकी पत्नी सुनीता के अजीबोगरीब कांड ने इलाके में सनसनी मचा दी. पत्नी ने जलजीरा देकर पति को कहा कि उसने जहर पी लिया है. इसके बाद वह जीभ दिखाने के लिए जिद करने लगी.
जैसे ही पति ने जीभ दिखाई, पत्नी ने तुरंत काट लिया. इतना ही नहीं, वह जीभ को निगल ली और फिर खून पी गई. शुरुआत में पति झूठ बोल रहा था, लेकिन बाद में उसने सारी सच्चाई पुलिस के सामने रख दी.
जलजीरा में है जहर
मुकेश ने बताया कि सोमवार शाम जैसे ही वह घर लौटे और जलजीरा पी रहे थे, तभी उनकी पत्नी सुनीता उनके पास आई. उसने बड़ी मासूमियत से कहा कि उन्होंने जहर पी लिया है. मुकेश ने स्पष्ट किया कि यह सच नहीं है, लेकिन सुनीता जिद पर अड़ी रही और जोर देकर कहा कि वह अपनी जीभ दिखाए.
काटी जीभ और पी गई खून
मुकेश ने समझाने की कोशिश की कि ऐसा कुछ नहीं हुआ, लेकिन सुनीता मानने को तैयार नहीं थी. सुनीता ने मुकेश से कहा कि वह अपनी जीभ बाहर निकालें. पहले तो मुकेश ने मना किया, लेकिन पत्नी के प्यार भरे दबाव में आकर उन्होंने थोड़ी जीभ बाहर कर दी. जैसे ही मुकेश ने थोड़ी और जीभ बाहर निकाली, सुनीता ने अचानक जीभ काटकर उसे निगल लिया और फिर खून बहने लगा. इतना ही नहीं, सुनीता ने खून भी चाट लिया था.
पत्नी की अजीबोगरीब हरकतों का खुलासा
मुकेश ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी सुनीता की अजीब-ओ-गरीब हरकतें कोई पहली बार नहीं थीं. कभी बेटी को लेकर बालकनी से कूद जाना तो कभी बंद ताले के बावजूद घर से बाहर निकल जाना.
फरार पत्नी की तलाश
मुकेश और सुनीता के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनकी उम्र 12 साल से कम है. बच्चे फिलहाल अपने दादा-दादी के पास रह रहे हैं। घटना के बाद से सुनीता घर से फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है.