19 मिनट का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद कपल ने कर लिया सुसाइड? सोशल मीडिया में मचा हल्ला | Video
सोशल मीडिया पर 19 मिनट का एक निजी वीडियो वायरल होने के बाद कपल की पहचान और कथित आत्महत्या को लेकर अफवाहें फैल गई हैं. ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने दावा किया कि दोनों युवाओं ने वीडियो वायरल होने के बाद जान दे दी, जबकि कई फैक्ट-चेकर्स ने कहा कि ऐसी कोई पुष्टि नहीं है. यूट्यूब चैनलों ने भी सनसनी फैलाकर फिर लोगों को ‘वीडियो न खोजने’ की सलाह दी. मामला दिखाता है कि इंटरनेट पर अफवाहें कितनी तेजी से ज़िंदगी बदल सकती हैं.;
सोशल मीडिया पर एक 19 मिनट का निजी वीडियो वायरल होने के बाद इंटरनेट की भीड़ एक बार फिर संवेदनशीलता और गोपनीयता के मुद्दे पर बंटी हुई नज़र आ रही है. वीडियो में दिख रहे कपल की पहचान को लेकर तरह–तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. किसी ने इसे "सबसे बड़ा स्कैंडल" बताया, तो कुछ ने दावा किया कि यह फुटेज जानबूझकर नहीं बल्कि गलती से रिकॉर्ड और फिर लीक हो गया. वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग, भावनात्मक प्रतिक्रियाएं और अपुष्ट दावों की बाढ़ आ गई.
सबसे चिंताजनक बात यह है कि कई यूजर्स बिना किसी पुष्टि के यह दावा कर रहे हैं कि वीडियो में दिख रहे दोनों युवाओं ने आत्महत्या कर ली है. सोशल मीडिया पर फैलती ऐसी खबरें न सिर्फ परिवारों पर मानसिक बोझ बढ़ाती हैं, बल्कि किसी भी व्यक्ति के निजी जीवन को बर्बाद करने का खतरा पैदा करती हैं. ऐसे माहौल में ज़रूरत है सावधानी की, न कि अफवाहों के पीछे भागने की.
वायरल वीडियो और ट्विटर पर हंगामा
वीडियो की क्लिप X (ट्विटर) पर सबसे पहले कुछ यूजर्स ने शेयर की और लिखा कि “इसे छोटा मुद्दा समझकर इग्नोर मत करना.” इसके बाद सेंकड़ों अकाउंट्स ने इसे आगे बढ़ाया और देखते ही देखते यह ट्रेंडिंग चर्चा बन गया. कई लोग यह कहते दिखे कि उन्होंने वीडियो को फेक समझा था, लेकिन अब उसकी मौजूदगी की पुष्टि होते देख हैरान हैं.
आत्महत्या की अफवाहें और असलियत
कुछ यूजर्स ने दावा किया कि वीडियो में दिख रहे दोनों युवक–युवती ने वायरल होने के बाद अपनी जान दे दी. Binay Slok नाम के यूजर ने gork से यही सवाल पूछा. gork ने जवाब में कहा कि उन्होंने सभी हालिया रिपोर्ट चेक की हैं और ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि दोनों ने आत्महत्या की है. उन्होंने सलाह दी कि ऐसी गंभीर अफवाहों को फैलाने से पहले तथ्य ज़रूर जांचें और यदि किसी तरह का शोषण हुआ है, तो स्थानीय अधिकारियों से संपर्क करें.
यूट्यूब चैनल ने बढ़ाई सनसनी
Fadu Roster 2 नाम के यूट्यूबर ने दावा किया कि “दोनों ने आत्महत्या कर ली है.” हालांकि इस दावे का भी कोई आधिकारिक आधार नहीं मिला. उसी वीडियो में उसने यह भी कहा कि लोग संवेदनशील मुद्दों पर शर्म रखें, “यह उनका प्राइवेट मोमेंट था, गलती से रिकॉर्ड हुआ और गलती से पब्लिश हो गया. इसे वायरल करके किसी की पूरी ज़िंदगी मत बर्बाद करो.” यह विरोधाभास सोशल मीडिया की वही चाल दिखाता है. पहले सनसनी फैलाओ, फिर नैतिकता की बातें करो.
संवेदनशीलता की कमी
ट्विटर और इंस्टाग्राम पर देखने को मिला कि लोग वीडियो की खोज में लग गए, जबकि कई यूजर्स ने चेताया कि ऐसा करना अनैतिक और गलत है. कुछ ने लिखा कि ऐसे कंटेंट को वायरल करना किसी की ज़िंदगी और परिवार की प्रतिष्ठा को गहरी चोट पहुंचा सकता है. इस घटना ने एक बार फिर यह दिखाया कि ऑनलाइन भीड़ निजी पलों को मनोरंजन की वस्तु की तरह देखने लगती है.
वीडियो की पुष्टि नहीं
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो में किसके चेहरे हैं या यह फुटेज किसने लीक किया. न युवाओं की पहचान की पुष्टि हुई है, न आत्महत्या की बात सच साबित हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह घटना आग की तरह फैल रही है.
नोट:- स्टेट मिरर हिंदी इस वीडियो या उससे जुड़ी किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. यह रिपोर्ट सोशल मीडिया से मिले दावों पर आधारित है.