कांग्रेस MLA शकील खान के बेटे ने पटना में की आत्महत्या, सरकारी आवास पर मिली लाश

बिहार कांग्रेस नेता शकील अहमद के बेटे ने सचिवालय स्थित सरकारी आवास पर खुदकुशी कर ली. बिहार पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. शकील अहमद ने कहा, 'सब कुछ खत्म हो गया.';

Shakeel Khan son committed suicide
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 3 Feb 2025 12:28 PM IST

Shakeel Ahmed Khan son suicide: बिहार के पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां खबर आ रही है कि कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे आयान ने आत्महत्या कर ली है. हालांकि कटिहार जिले में शकील अहमद खान की बहन सीमा जो वकील हैं, वह आत्महत्या से इनकार कर रही हैं. उनका कहना है कि भतीजा आत्महत्या नहीं कर सकता है. शकील फिलहाल अमदाबाद गुजरात में हैं, जहां से फ्लाइट लेकर वह पटना पहुंच रहे हैं.

शकील अहमद ने न्यूज एजेंसी IANS से बात करते हुए कहा, 'सब कुछ खत्म हो गया.' यह घटना पटना के गर्दनीबाग इलाके में हुई, जहां नेता का घर स्थित है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनका बेटा रात में बेटा कमरे में अकेले सोया था.सुबह नहीं उठने पर कमरा चेक किया गया, तो लोगो ने पाया कि शव शव लटका हुआ था. बता दें कि उनका सिर्फ एक बेटा आयान ही था, जो अब इस दुनिया में नहीं रहा.


Similar News