पुलिस को घर में घुसने से पहले उन्हीं की तलाशी करवाने वाले कौन हैं महबूबुल हक? इस आरोप में पहुंचे जेल
महबूबुल हक को शनिवार तड़के गुवाहाटी में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, हक के सुरक्षा गार्डों ने पहले हर पुलिसकर्मी की तलाशी ली, इसके बाद ही पुलिस को घर में प्रवेश की अनुमति दी गई. महबूबुल हक की गिरफ्तारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा USTM के खिलाफ लगातार लगाए गए आरोपों के बाद हुई.;
Who is Mahbubul Haq: उत्तर-पूर्वी राज्य असम में यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मेघालय (USTM) के कुलपति डॉ. महबूबुल हक को शनिवार तड़के गुवाहाटी में उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, हक के सुरक्षा गार्डों ने पहले हर पुलिसकर्मी की तलाशी ली, इसके बाद ही पुलिस को घर में प्रवेश की अनुमति दी गई. महबूबुल हक की गिरफ्तारी असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा USTM के खिलाफ लगातार लगाए गए आरोपों के बाद हुई. पुलिस ने उनके घर की गहन तलाशी ली और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए और फिर जेल में भेज दिया गया. तो आइए इस खबर में महबूबुल हक के बारे में विस्तार से जानते हैं...
महबूबुल हक कौन?
महबूबुल हक USTM के संस्थापक और कुलपति हैं. उन्होंने शिक्षा और उच्च अध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है, लेकिन हाल के दिनों में उनकी यूनिवर्सिटी पर कई विवाद खड़े हो गए थे. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने USTM पर अनियमितताओं और अवैध गतिविधियों का आरोप लगाया था, जिसके चलते यह मामला तूल पकड़ता गया और आखिरकार पुलिस ने कार्रवाई की.
श्रीभूमि जिले के पंथारकांदी स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में CBSE बोर्ड की 12वीं परीक्षा के बाद हंगामा हो गया. परीक्षा समाप्त होते ही कुछ छात्रों ने परीक्षा में धांधली और अनियमितता को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. पथारकांदी थाना प्रभारी सोमेश्वर कोंवर के अनुसार, फिजिक्स परीक्षा के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई. इसके बाद पुलिस ने USTM के चांसलर महबूबुल हक और सेंट्रल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल समेत कुल छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.फिलहाल, अदालत ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला?
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कुछ छात्रों ने दावा किया कि वे पूरे समय USTM में क्लास कर रहे थे. लेकिन वे असम के अन्य जिलों से इस केंद्र में परीक्षा देने आए थे, क्योंकि उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि इस केंद्र से परीक्षा देने पर वे आसानी से पास हो जाएंगे.
CM सरमा भी लगा चुके हैं ये आरोप
हिमंत बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया कि महबूबुल हक ने मेघालय की पहाड़ियों को काटकर USTM का विशाल परिसर बनाया, जिससे असम में बाढ़ की समस्या बढ़ी. सीएम के मुताबिक, यह असम के खिलाफ "बाढ़ जिहाद" छेड़ने का षड्यंत्र है. अगस्त 2024 में सीएम सरमा ने कहा था कि USTM से स्नातक करने वाले छात्र असम सरकार की नौकरियों के लिए पात्र नहीं होंगे. उन्होंने USTM को फर्जी डिग्री और पीएचडी बेचने वाला संस्थान बताया.