Archita Phukan के बाद Amira Ishtara कौन? जल्द आ सकता है इंटरव्यू- खुलेगा Hotness का राज!
Archita Phukan, जिन्हें पहले सोशल मीडिया पर Babydoll Archi के नाम से जाना जाता था, अब Amira Ishtara नाम से वायरल हो रही हैं. नाम बदलने और हॉटनेस से भरे पोस्ट्स के चलते उनकी असली पहचान को लेकर सवाल उठ रहे हैं- क्या वे असली इंसान हैं या AI से बनी एक वर्चुअल पर्सनैलिटी? कई यूजर्स का दावा है कि यह चेहरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जनरेटेड है. जल्द आने वाले इंटरव्यू से इस वायरल हॉटनेस और रहस्य से भरे किरदार से जुड़े कई राज़ खुलने की उम्मीद है.;
Babydoll Archi यानी Archita Phukan इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. उनके फोटो और वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. लोग उनकी फोटो और वीडियो को बेहद पसंद करते हैं. उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है. अब उनके फॉलोअर्स की संख्या 12 लाख को पार कर गई है.
Archita Phukan के साथ ही, अब Amira Ishtara की काफी चर्चा हो रही है. लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं कि ये कौन है और क्या करती है. आइए, आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं...
कौन है Amira Ishtara?
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Archita Phukan, जिन्हें 'Babydoll Archi' के नाम से जाना जाता है, असम मूल की वायरल स्टार हैं, उन्होंने ही अपना नाम बदलकर Amira Ishtara रख लिया है. Archita के अपने इंस्टाग्राम बायो और नाम बदलने से उनके ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व में बदलाव और नए कंटेंट-स्टाइल की अटकलें तेज हो गई हैं.
AI या वास्तविक व्यक्ति?
कई लोगों को संदेह है कि Archita Phukan असल में एक AI-जेनरेटेड मॉडल हो सकती हैं. कुछ यूजर्स का दावा है कि उनका चेहरा किसी असली लड़की (Dibrugarh की) का क्रॉप कर AI से तैयार किया गया है.
कंटेंट में बदलाव की अटकलें
Amira Ishtara नाम पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एडल्ट स्टार, जैसे- Kendra Lust और Johnny Sins, को टैग किया, और cryptic पोस्ट्स शेयर कर ‘new job unlocked’ की बात कही, जिससे उनके एडल्ट-इंडस्ट्री में कदम रखने की अटकलें तेज हो रही हैं.
Archita Phukan अब Amira Ishtara के नाम से इंस्टाग्राम पर सक्रिय
कुल मिलाकर, Archita Phukan अब Amira Ishtara के नाम से इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं. यह नाम-परिवर्तन, AI-जेनरेशन पर सवाल, और वयस्क फिल्मी दुनिया (adult film) से जुड़ी छवियां- सभी मिलकर इस नई पर्सनैलिटी को घेरे हुए हैं. जल्द ही उनका पहला इंटरव्यू आ सकता है, जिसमें हम इस 'Hotness का राज' और असल कहानी को जान पाएंगे. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी के जरिए इसकी जानकारी दी थी.