मणिपुर में 10 उग्रवादियों की मौत पर असम में हंगामा, मेडिकल कॉलेज के बाहर आदिवासी संगठन ने किया प्रोटेस्ट

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने दस सशस्त्र उग्रवादियों को मार गिराया था. जिसके बाद पड़ोसी राज्यों असम में तनाव देखने को मिला. आदिवासी संगठनों ने सिलचर मेडिकल कॉलेज के बाहर काफी प्रदर्शन किया और ट्रैफिक जाम कर दिया. पोस्टपार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे लोगों ने शाम तक प्रोटेस्ट करते रहे और नारे लगा रहे थे.;

( Image Source:  Credit- ANI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 14 Nov 2024 1:35 PM IST

Assam News: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में बीते साल से संघर्ष देखने को मिल रहा है. 11 नवंबर को सुरक्षा बलों ने दस सशस्त्र उग्रवादियों को मार गिराया. जिसके बाद पड़ोसी राज्यों असम में तनाव देखने को मिला. बुधवार (13 नवंबर) को आदिवासी ने लंबी पोस्टपार्टम प्रक्रिया पर सवाल उठाए.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आदिवासी संगठनों ने सिलचर मेडिकल कॉलेज के बाहर काफी प्रदर्शन किया और ट्रैफिक जाम कर दिया. पोस्टपार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे लोगों ने शाम तक प्रोटेस्ट करते रहे और नारे लगा रहे थे.

10 लोगों की हुई मौत

आइजोल में मारे गए दस सशस्त्र उग्रवादियों की मौत को एनडीए की पूर्व सहयोगी पार्टी (MNF) ने मृतकों को शहीद बताया. सीआरपीएफ-पुलिस की एक संयुक्त टीम ने ग्रामीण स्वयंसेवकों को मार डाला और उन्हें आतंकवादी बता दिया. पार्टी ने कहा कि CRPF ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया. इस तरह की कार्रवाईयों से मणिपुर में संवेदनशील स्थिति और खराब होने का खतरा है. उन्होंने कहा कि अगर हम बचेंगे तो हम साथ-साथ बचेंगे और अगर हम मरेंगे तो हम सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी अकेला न मरे.

पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

पार्टी ने सीआरपीएफ की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. साथ ही भेदभावपूर्ण व्यवहार की निंदा की है. सिलचर से मिजोरम के रास्ते उनके घरों तक ले जाया जाएगा. आपको बता दें कि दस उग्रवादियों की मौत के बाद 13 नागरिक अधिकार संगठनों ने मणिपुर घाटी में बंद लागू किया है.

पुलिस का उग्रवादियों के खिलाफ ऑपरेशन

मणिपुर के जिरीबाम जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों ने उग्रवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. अर्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस की एक संयुक्त टीम ने एक अभियान के दौरान 10 उग्रवादियों को मार गिराया. जब हथियारबंद लोगों के एक समूह ने एक सुरक्षा शिविर पर हमला किया था. राज्य में लगभग 18 महीने पहले शुरू हुए संघर्षों में 230 लोग मारे जा चुके हैं.

पुलिस ने बरामद किए हथियार

इस मामले पर पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे जाकुरधोर में CRPF की चौकी और पास के बोरोबेकेरा पुलिस स्टेशन पर हथियारबंद उग्रवादियों ने हमला किया. सीआरपीएफ और सिविल पुलिस सहित संयुक्त सुरक्षा बलों ने जोरदार जवाबी कार्रवाई की. "इलाके की तलाशी के दौरान, हथियारबंद आतंकवादियों के 10 शव बरामद किए गए, साथ ही हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा भी बरामद किया गया, जिसमें तीन एके-47 राइफलें, चार एसएलआर, दो इंसास राइफलें, एक आरपीजी, एक पंप-एक्शन गन, बीपी हेलमेट और मैगजीन शामिल हैं."

Similar News