पुलिस कांस्टेबल को कुचलकर भागा आरोपी, ड्रग्स तस्करी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार

असम में एक ऑपरेशन के तहत पुलिस ने तस्करों को हिरासत में लिया था. वहीं संदिग्ध ने हिरासत से भागने की कोशिश की और पुलिस कांस्टेबल को कुचलकर हिरासत से भाग गया. इस हादसे में पुलिस कांस्टेबल उज्जवल बोरा की मौत हो गई.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

असम के श्रीभूमि जिले में ड्रग्स की तस्करी करने वाले संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इससे वह घायल हो गया. शनिवार को हुई इस गिरफ्तारी के दौरान तस्कर ने पुलिस पर गोली चलाई. इस दौरान तस्कर ने अपने वाहन से एक कांस्टेबल को कुचल दिया. इस घटना में कांस्टेबल उज्जवल बोरा की गंभीर हालत में इलाज के दौरान मौत हो गई.

इसी कड़ी में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तस्कर को पकड़े जाने के बाद उसे पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा था. लेकिन इस दौरान तस्कर भागने के प्रयास में था. हालांकि भागते समय उसने पुलिस कांस्टेबल उज्जवल बोरा को अपने ट्रक से कुचल डाला. अधिकारियों ने कांस्टेबल का तुरंत इलाज करवाया. लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

जोरहाट का रहने वाला था पुलिसकर्मी

मिली जानकारी के अनुसार मृतक पुलिसकर्मी असम के जोरहाट का बताया जा रहा है. वहीं संदिग्ध ट्रक में अवैध सामान ले जा रहा था. पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक का पीछा किया, जो बाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दौरान अधिकारियों ने ट्रक चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस को चार करोड़ रुपये तक के ड्रग्स जब्त किए हैं.

वहीं कांस्टेबल बोरा का पार्थिव शरीर रविवार को उनके गांव जोरहाट जिले में लाया गया. पुलिस सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. हालांकि इस हादसे के बाद से इलाके में मातम छा गया है. आपको बता दें कि उज्जवल बोरा ने साल 2022 में पुलिस सेवा में शामिल हुए थे. इसके बाद उनकी पोस्टिंग श्रीभूमि जिले में हुई.

CM सरमा ने दी प्रतिक्रिया

वहीं इस पर सीएम हिमंत बिस्वा सरमा और गृह मंत्री की प्रतिक्रिया सामने आई है. कांस्टेबल बोरा की मौत पर CM सरमा ने कहा कि ये दुर्घटना नहीं थी. हम इसे हत्या के प्रयास के रूप में देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के बाद ही इस मामले पर आगे की जानकारी मिलेगी. 

Similar News