प्रवक्ता और सचिव रहे पार्थ प्रतिम बोरा ने असम गण परिषद के सभी पदों से दिया इस्तीफा

उपचुनाव नजदीक आने के साथ पार्थ प्रतिम बोरा ने एजीपी अध्यक्ष अतुल बोरा को अपना त्याग पत्र भेज दिया और पार्टी के भीतर सभी पदों और जिम्मेदारियों से हटने की घोषणा की। बोरा के अचानक बाहर निकलने से पार्टी के भीतर संभावित बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं।;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

असम गण परिषद (एजीपी) के केंद्रीय कार्यकारिणी के प्रवक्ता और सचिव पार्थ प्रतिम बोरा ने तत्काल प्रभाव से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उपचुनाव नजदीक आने के साथ, उन्होंने एजीपी अध्यक्ष अतुल बोरा को अपना त्याग पत्र भेज दिया और पार्टी के भीतर सभी पदों और जिम्मेदारियों से हटने की घोषणा की।

बोरा के अचानक बाहर निकलने से पार्टी के भीतर संभावित बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं। बोरा इससे पहले कांग्रेस में थे और एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव जैसे पदों पर रह चुके थे.

अप्रैल में कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, 18 अप्रैल 2024 को एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव पार्थ प्रतिम बोरा एनडीए सहयोगी एजीपी में शामिल हुए थे. उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस अब एक पार्टी नहीं बल्कि 'गांधी परिवार का क्लब' है. कांग्रेस अब एक राजनीतिक पार्टी नहीं रही, यह एक लायंस या रोटरी क्लब जैसी बन गई है.

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा था कि मैं उन युवाओं से अपील करना चाहता हूं जो अभी भी कांग्रेस में हैं, कृपया कांग्रेस छोड़ दें और एनडीए से जुड़ी पार्टियों में शामिल हो जाएं.

Similar News