असम में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या, घर में घुसकर बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

असम में शुक्रवार की आधी रात को बदमाशों में इन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इससे इलाके में डर का माहौल देखने को मिल रहा है. पुलिस ने कहा कि परिवार के दो अन्य सदस्य, एक बेटी जिसकी शादी अगले बुधवार को होने वाली थी और उसका भाई शादी की खरीदारी के लिए नागांव गए हुए थे. बता दें कि चौथे व्यक्ति और हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 23 Nov 2024 11:49 AM IST

Assam News: असम से दिल दहला देने वाली खूनी वारदात की खबर सामने आई है. नागांव जिले में एक ही परिवार के तीन सदस्य और एक अन्य की हत्या कर दी गई. आधी रात को बदमाशों में इन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इससे इलाके में डर का माहौल देखने को मिल रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार की देर रात की यह घटना बताई जा रही है. बदमाशों ने धारदार हथियार से इस वारदात को अंजाम दिया.सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों ने पीड़ितों की हत्या के लिए धारदार हथियार का इस्तेमाल किया.

क्या बोले विधायक?

इस मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतकों में से तीन एक ही घर के सदस्य थे. वहीं रुपाहीहाट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक नूरुल हुदा ने ANI से कहा कि पुलिस टीम पहले ही मौके पर पहुंच चुकी है और जांच शुरू कर दी है. अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस मृतकों के घर के पास रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है कि कहीं परिवार की किसी के साथ कोई दुश्मनी तो नहीं थी. आशंका जताई जा रही है मामला चोरी या पुरानी दुश्मनी का तो नहीं है.

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने शुक्रवार रात को लाओखोवा गराजन इलाके में जल जीवन मिशन के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी के घर में घुसकर उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. पुलिस ने कहा कि परिवार के दो अन्य सदस्य, एक बेटी जिसकी शादी अगले बुधवार को होने वाली थी और उसका भाई शादी की खरीदारी के लिए नागांव गए हुए थे. बता दें कि चौथे व्यक्ति और हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. अब इस मामले की आगे की जांच की जा रही है.

असम कोयला व्यापारी की मौत

हाल में असम के कोयला व्यापारी की मुजफ्फरपुर जिले में एक नदी के पास लाश मिली. कुछ दिन पहले वह बकाया राशि वसूली के लिए यहां आया था. गुरुवार को पुलिस को नदी के किनारे एक अधेड़ व्यक्ति की बॉडी मिली. सूचना मिलने पर इलाके में दहशत फैल गई.

Similar News