15 साल की शादी, एक झगड़ा और पांच फुट की कब्र, असम की महिला ने कैसे छिपाई अपने गुनाह की कहानी
गुवाहाटी के जॉयमती नगर में रहीमा खातून ने घरेलू झगड़े के बाद अपने पति की हत्या कर शव को घर में ही 5 फुट गहरे गड्ढे में दफना दिया. पकड़े जाने से बचने के लिए उसने केरल काम पर भेजे जाने की झूठी कहानी गढ़ी. पुलिस ने कबूलनामे के बाद शव बरामद किया और हत्या में संभावित अन्य लोगों की तलाश शुरू की.;
गुवाहाटी के जॉयमती नगर से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया है. रहीमा खातून नाम की महिला पर अपने पति सबियाल रहमान की हत्या कर घर के भीतर दफनाने का आरोप लगा है. 15 साल की शादी और दो बच्चों के बावजूद इस दंपति का रिश्ता तनावपूर्ण था. पुलिस का दावा है कि 26 जून की रात दोनों के बीच हुए झगड़े ने हत्या का रूप ले लिया.
पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद रहीमा ने अकेले ही घर के अंदर एक पांच फुट गहरा गड्ढा खोदा और शव को उसमें दफना दिया. इस दौरान उसने ना किसी से मदद ली, ना ही किसी को भनक लगने दी. हालांकि, अधिकारियों को शक है कि इतनी बड़ी तैयारी अकेली महिला द्वारा संभव नहीं, और वे अब अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश में जुटे हैं.
केरल की झूठी कहानी
हत्या को छिपाने के लिए रहीमा ने एक सोची-समझी कहानी बुनी. उसने पड़ोसियों को बताया कि उसका पति स्क्रैप का काम करने के लिए केरल चला गया है. जब संदेह गहराने लगा तो उसने बीमार होने का बहाना बनाया और अस्पताल जाने के नाम पर घर छोड़ दिया. लेकिन उसका झूठ ज्यादा दिन तक नहीं टिक सका.
भाई की शिकायत ने खोला राज़
रहमान की रहस्यमयी गैरमौजूदगी ने उसके भाई को चिंता में डाल दिया. उसने 12 जुलाई को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई. अगले ही दिन रहीमा खातून खुद जालुकबारी पुलिस स्टेशन पहुंची और चौंकाने वाला सच कबूल कर लिया. उसने बताया कि झगड़े के दौरान उसके पति की मौत हो गई और वह डर के कारण शव को घर में ही दफन कर भाग गई थी.
पुलिस ने कैसे खोजा शव
डीसीपी पद्मनाव बरुआ के अनुसार, रहीमा का कहना है कि उसके पति ने शराब पी रखी थी और झगड़े में दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया. रहमान को गंभीर चोट लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. रहीमा ने घबराकर शव को दफना दिया. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को बाहर निकाला और फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.
सवालों के घेरे में आरोपी महिला
इस केस में कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं. क्या रहीमा ने सचमुच अकेले गड्ढा खोदा? क्या किसी ने उसकी मदद की? हत्या अचानक हुई या साजिश थी? पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. यह मामला न केवल एक वैवाहिक संबंध के टूटने की त्रासदी है, बल्कि समाज में गहराते अविश्वास और रिश्तों में छिपे गुस्से की खौफनाक बानगी भी पेश करता है.